Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 18 June 2014

1.18 लाख टीईटी अभ्यर्थियों की निगाह मेरिट पर


सहारनपुर। जिले के 1.18 लाख टीईटी पास अभ्यर्थियों की किस्मत के फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। 25 जून से पहले मेरिट लिस्ट चस्पा होने के बाद 600 सीटों पर नियुक्ति के लिए आवेदकों की किस्मत का फैसला होगा। जिले के बेसिक स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी नजर नहीं आएगी। स्कूलों में टीईटी पास 600 अभ्यर्थियों को तैनाती दी जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों में निकाली गई 72 हजार शिक्षकों की भर्तियों में जिले को 600 शिक्षक मिले है। टीईटी अभ्यर्थियों में जिले के 1.18 हजार अभ्यर्थी शामिल है। इनमें से मेरिट के आधार पर मात्र 600 अभ्यर्थियों का चयन कर तैनाती दी जाएगी। इस संबंध में बीएसए विनय कुुमार ने कहा कि 25 जून से पहले मेरिट लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी। जिले के 600 अभ्यर्थियों को यह सौगात मिलेगी।

No comments:

Post a Comment