Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 14 June 2014

जिले में भर्ती के लिए 495 शिक्षकों का रास्ता साफ बुलंदशहर :


हाईकोर्ट ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती को एकेडमिक मेरिट के आधार पर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह भर्ती दो माह के अंदर होनी है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जनपद को 300 शिक्षक एवं प्राथमिक विद्यालयों में 195 शिक्षकों की सौगात मिली है। जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 200 से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाएं सेवानिवृत हो जाएंगे। जबकि पहले से ही बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भारी कमी चल रही है। जुलाई- अगस्त में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 495 शिक्षकों की भर्ती होगी। इससे विभाग को कुछ राहत मिलेगी। अभी तक इन शिक्षकों का मामला हाईकोर्ट में चल रहा था कि टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होनी चाहिए। अब हाईकोर्ट ने टीईटी मेरिट की अपील को खारिज कर दिया है। उन्होंने शिक्षकों की एकेडमिक मेरिट के आधार पर करने के आदेश दिए हैं और साथ ही टीईटी को अनिवार्य बताया है। बीएसए महेश चंद ने बताया कि जैसे ही शिक्षकों की भर्ती होगी, उन्हें सेवानिवृत शिक्षकों के स्थान एवं एकल और बंद विद्यालयों में भेजा जाएगा। कहा कि शिक्षकों की पूर्ति से शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

No comments:

Post a Comment