Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 18 June 2014

जून के अंत तक जारी हो सकती है नियुक्ति सूची,,,,,,,,,,,,


मैनपुरी (भोगांव): परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की हसरत को लेकर तीन वर्ष पहले आवेदन कर चुके युवाओं की किस्मत इस माह के अंतिम सप्ताह तक चमक सकती है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन को लेकर शासन द्वारा जनपद स्तर से मांगी गई सारी सूचनाओं का संकलन कर लिया गया है। अब आवेदकों को शासन द्वारा नियुक्ति के संबंध में जारी की जाने वाली सूची का बेसब्री से इंतजार है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के लिए तत्कालीन सरकार ने टीईटी व बीएड उत्तीर्ण युवाओं से आवेदन मांगे थे। इन आवेदन पत्रों पर शासन की लेटलतीफी और लगातार बीत रहे समय के चलते न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद जून माह में शासन स्तर से सभी जिलों की डायटों से आवश्यक सूचनाएं मांगी थी। जनपद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के डाटा को वेबसाइट पर मर्ज करने के बाद सोमवार की दोपहर तक सभी आवेदन पत्रों की स्केनिंग का कार्य पूर्ण हो गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि 25 जून से पूर्व शासन चयनितों की एक सूची हरहाल में जारी कर देगा और इसके बाद आवेदकों को काउंसलिंग के लिए अभिलेखों के साथ संबंधित जनपद में जाना होगा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जनपद स्तर पर डायट प्राचार्य व बीएसए के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय टीम के द्वारा आवेदकों को विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शासन के द्वारा नवीन शैक्षिक सत्र से पूर्व ही इस प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सारे प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रक्रिया में तेजी से हो रहे काम से शिक्षक बनने की आस लगाये बैठे आवेदकों को खुशी के पलों का इंतजार बेसब्री से है।

No comments:

Post a Comment