Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday, 10 June 2015

सीएम 16 को बांटेंगे प्रशिक्षु शिक्षकों को चेक


राज्य सरकार 16 जून को एक कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के प्राइमरी स्कूलों के 200 और प्रत्येक जिले के 10-10 प्रशिक्षु शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को मानदेय व वेतन का चेक बांटेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम की हरी झंडी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने जिलों को कार्यक्रम के संबंध में दिशानिर्देश दे दिया है। क ार्यक्रम का आयोजन राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिये अखिलेश सरकार प्रदेश में भारी पैमाने पर होने वाली शिक्षकों की भर्ती का राजनीतिक लाभ चाहती है। बता दें प्रदेश में 2017 में विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले इसी वर्ष पंचायत के चुनाव होने हैं। लिहाजा ऐसे कार्यक्रम के जरिये सरकार समाज को संदेश देना चाहती है कि युवा उनकी प्राथमिकताओं में पहले नंबर हैं। रोजगार देने से लेकर युवाओं को लैपटॉप बांटने तक का काम इस सरकार ने किया है

No comments:

Post a Comment