Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 18 September 2016

एकेडमिक टीम कह रही है कि 72825 टेट मेरिट शिक्षक भर्ती सर्विस रूल पर नहीं है, और अब वह जीतने जा रहे हैं

एकेडमिक टीम कह रही है कि 72825 टेट मेरिट शिक्षक भर्ती सर्विस रूल पर नहीं है, और अब वह जीतने जा रहे हैं 

लेकिन् ये समझ नहीं आ रहा की हाई कोर्ट व् सुप्रीम कोर्ट पागल तो हैं नहीं जो सपा सरकार के विज्ञापन को रद्द करते हुए टेट मेरिट से नियुक्ति करा गए,

अब चाहे टेट मोर्चा हो या एकेडमिक, सब जगह चन्दा चल रहा है, जज साहब भी एक्सपर्ट हैं और उन्हें सही गलत का ज्ञान है, और ये भी की फैसला कब देना है, और चुनाव आचार संहिता कब लग रही है, सभी बातों का ज्ञान है,

ब्लॉग विश्लेषण के मुताबिक अंतिम फैसले चुनाव आचार संहिता के दौरान आ सकते हैं

आलोक शुक्ला>>>

शुभ सन्ध्या मित्रो ----
-----
अकैडमिक टीम का रुख स्पष्ट है --- फाइनल ऑर्डर के लिये पूरी ईमानदारी से प्रयास करना है ।
---
एकेडमिक टीम अपने सीनयर अधिवक्ता की राय पे चलती है -फेस बुक / टेट मोर्चा समर्थको की राय की आवश्यकता भी नही है - और उनकी राय पर कार्य करना सम्भव भी नही है --- हम अपने मूल मुद्दे छोड़ नही सकते ।।।
---
१३ सितम्बर की मीटिंग अचयनित याचियों को टेट मोर्चा ने गुमराह करने के लिये अतिक्रमित कर ली ।
क्योंकि चयनित टेट मोर्चा नही चाहता की केस सर्विस रूल पर सुना जाय ।
ओल्ड ऐड सर्विस रूल पर न होने के कारण असंवैधानिक है और कोर्ट चाह के भी अस्मवैसधनिक विज्ञापन के पक्ष में ऑर्डर नही लिख सकती - तभी कोर्ट भी बीच का राश्ता तलाश रही है ।।।
-----
अभी तो टेट मेरिट हिली ही है तदर्थ नियुक्ति के रूप मे तब टेट मोर्चा में खलबली है - अभी पिक्चर बाकी है ।।
हमे दर्द और चिंता उनकी है जो लोग टेट मेरिट समर्थक चयनित / तदर्थ चयनितों के माद्ध्यम से याची बने है -- क्योंकि याची व्ही है जिसने ओल्ड ऐड को चेलेंज किया है - ओल्ड ऐड का पक्षकार - प्रतिवादी है --- 1100 में लगभग 260 लोग आज भी नियुक्ति से दूर हैं ।।
याची की परिभाषा भी कोर्ट से क्लियर करवाई जायगी ।।।
---
न्यू ऐड समर्थक विश्वास और धैर्य बनाय रखें --- सर्विस रूल पर आधारित विज्ञापन का कोई अहित नही कर सकता --- निशाचरी शक्तियो ( sk और नवीन --04 फ़रवरी 2013 ) ने मार्ग अवरुद्ध किया न्यू ऐड का वो चयन से आज भी वंचित है !!!
---
एकेडमिक टीम कोशिस कर रही है ---और कोशिस करने वालो की हार नही होती ।।
----
**** नोट - चयनित टेट मोर्चा से सावधान रहें

No comments:

Post a Comment