Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 26 October 2016

*10 लाख कर्मचारियों को मिला फायदा, दोगुना हुआ बोनस*

*10 लाख कर्मचारियों को मिला फायदा, दोगुना हुआ बोनस*

ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ
Updated Wed, 26 Oct 2016 01:57 AM IST
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए अराजपत्रित कर्मचारियों का बोनस 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों को बोनस का 25 फीसदी नकद मिलेगा। बाकी रकम उनके जीपीएफ में जमा की जाएगी।
सूबे के करीब 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी इसका फायदा पाएंगे। बोनस भुगतान संबंधी आदेश एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार की तरह राज्य के अराजपत्रित कर्मियों को भी 3500 की जगह 7000 रुपये बोनस देने को मंजूरी दी है, लेकिन सरकारी खजाने की स्थिति को देखते हुए सरकार पूर्व की तरह बोनस का आधा नकद भुगतान नहीं कर पाएगी।
स्वीकृत बोनस का 25 फीसदी ही नकद देने का फैसला किया है। बाकी 75 फीसदी रकम कर्मचारियों के जीपीएफ में जमा की जाएगी। बोनस से सरकार पर करीब 850 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बोनस बढ़ाने से करीब 450 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार बढ़ा है।

*2014-15 तक इस तरह भुगतान करती थी सरकार*

बताते चलें 2014-15 तक सरकार बोनस की 50 प्रतिशत रकम नकद और 50 फीसदी जीपीएफ में भुगतान करती थी।
कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस दीपावाली पर बोनस बढ़कर 7000 होगा तो, उसका आधा हिस्सा मिलने पर करीब 3500 रुपये नकद मिल जाएगा।
पर, स्वीकृत बोनस का 25 फीसदी ही नकद देने के फैसले से कर्मचारियों के हाथ पिछले साल के बराबर करीब 1737 रुपये ही नकद आएगा। बोनस का भुगतान दीपावली के पहले हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment