Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 1 October 2016

अक्टबूर में त्यौहार के कारण रहेगा 11 दिन का अवकाश

अक्टबूर में त्यौहार के कारण रहेगा 11 दिन का अवकाश: शिक्षकों व सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले
अक्टूबर में बैंक व सरकारी कार्यालयों में अवकाश का असर देखने को
मिल सकता है। अक्टूबर का पहला व दूसरा दिन ही छुट्टी से शुरू हो रहा है। इस महीने में बैंकों में 11 दिन अवकाश रहेगा।

लखनऊ (वेब डेस्क)। सरकारी नौकरी के साथ ही बैंक में काम करने वालों की अक्टूबर में मौज रहेगा। इनके साथ ही अध्यापकों तथा बच्चों को भी खूब छुट्टी मिलेगी।
अक्टूबर माह में बैंक व सरकारी कार्यालयों में अवकाश का असर बाजारों में देखने को मिल सकता है। अक्टूबर का पहला व दूसरा दिन ही छुट्टी से शुरू हो रहा है। इस महीने में बैंकों में 11 दिन अवकाश रहेगा।
समय से निपटा लें बैंक के सारे काम, अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
इस महीने की शुरूआत में छुट्टियों की शुरूआत गांधी जयंती से होगी हांलाकि इस बार गांधी जयंती रविवार को पड़ रही है। आठ अक्टूबर को शनिवार, नौ को रविवार, दस को नवमी, 11 को दशहरा और 12 अक्टूबर को मुहर्रम के चलते लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे।
नवरात्र में कार लोन, होम लोन सहित और जरूरी बैंक संबंधी लोन के काम लोगों को सात अक्टूबर तक निपटाने होंगे। 30 और 31 अक्टूबर को दिवाली अवकाश सहित शनिवार और रविवार जोड़कर पूरे 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment