Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday, 15 October 2016

यूजीसी नेट 22 जनवरी को

यूजीसी नेट 22 जनवरी को

इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूजीसी-नेट इस बार दिसंबर में न होकर जनवरी में होगा। सीबीएसई की ओर से विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार 22 जनवरी को परीक्षा होगी। इसके लिए 17 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आखिरी तारीख 16 नवंबर है। फीस 17 नवंबर तक जमा होगी। खास यह कि इस बार विषय की सूची में योग को भी शामिल किया गया है। इस तरह से कुल विषयों की संख्या 100 हो गई है।
पहले साल में दो बार जून और दिसंबर के आखिरी रविवार को यूजीसी-नेट होता था लेकिन अब परीक्षा की तारीख एक महीने आगे बढ़ा दी गई है। सीबीएसई की ओर से जून की परीक्षा जुलाई में कराई गई थी। इसी क्रम में दिसंबर की परीक्षा जुलाई में कराने का निर्णय लिया गया है। यदि फार्म में कोई गड़बड़ी हो गई है तो अभ्यर्थी 22 से 29 नवंबर के बीच उसमें संशोधन कर सकेंगे। 21 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा प्रारूप में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment