Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 15 October 2016

812 अभ्यर्थियों के दारोगा बनने की खुली राह

-

812 अभ्यर्थियों के दारोगा बनने की खुली राह

लखनऊ : 2011 की दारोगा और प्लाटून कमांडर परीक्षा में व्हाइटनर और ब्लेड का प्रयोग करने से दारोगा बनने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों की राह खुल गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में शासन इन 812 अभ्यर्थियों का 22 नवंबर से बेसिक प्रशिक्षण शुरू कराने जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ रामकुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (दारोगा) के 808 और पीएसी के प्लाटून कमांडर की परीक्षा में चयनित चार अभ्यर्थियों के बेसिक प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर दी गई है। आइजी के मुताबिक, हनुमान दत्त शुक्ला व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य स्पेशल लीव पिटीशन के संदर्भ में 19 जनवरी, 2016 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में यह प्रक्रिया शुरू की गई है।

No comments:

Post a Comment