Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 15 October 2016

मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

-

मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

लखनऊ। संवाददाता

मानदेय बढ़ाए जाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों ने शुक्रवार को विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। सड़क पर भीड़ लगती देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया।
इसके बाद सभी लोग राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर चले हंगामे के बाद भी कोई नतीजा न निकलता देख प्रदर्शनकारी वापस लक्ष्मण मेला मैदान आकर धरने पर बैठ गए। यह सभी लोग बीते 19 दिन से लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे हैं।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देश दीपक दुबे के नेतृत्व में करीब 11 बजे ही लालकुआं स्थित रिसालदार  में एकजुट हो गए। इस दौरान सभी ने भाषा और धर्म के आधार पर मानदेय निर्धारित किए जाने का अरोप लगाया। देश दीपक दूबे का कहना है कि उर्दू पढ़ाने वाले अंशकालिक शिक्षकों का मानदेय 72 सौ से बढ़ाकर 12 हजार कर दिया गया लेकिन हिन्दी, संस्कृत व अन्य विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों का मानदेय 72 सौ से घटाकर पांच हजार कर दिया गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। काफी समय से आन्दोलनरत रहने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है। इस दौरान रमा जायसवाल, वरुण वर्मा, गणेश प्रसाद आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment