Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 4 October 2016

कासगंज : स्कूल समय में बीएसए को रास्ते में मिले गुरुजी*

*स्कूल समय में बीएसए को रास्ते में मिले गुरुजी*

कासगंज -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को मुख्य मार्ग पर खड़े होकर लेटलतीफ जाते शिक्षकों को रोककर उनसे कारण जाना। तमाम शिक्षक बीएसए से नजर बचाकर भाग निकले। फिलहाल 19 अध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही उनके विद्यालय बीएसए की काली सूची में रहेंगे। सभी अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मंगलवार को बीएसए गीता वर्मा सोरों मार्ग होती हुई तहसील दिवस सहावर जा रही थीं। सुबह 9 बजे उन्होंने देखा कि विद्यालय समय में तमाम शिक्षक आराम से सड़क से गुजर रहे हैं। उन्होंने ग्राम मामों के समीप प्वाइंट बनाया और चे¨कग के लिए खड़ी हो गई। इस मार्ग से गुजरने वाले अध्यापक, अध्यापिकाओं को 9 बजे के बाद रोका गया और उनसे विद्यालय की दूरी के साथ ही देरी का कारण पूछा गया। तमाम अध्यापक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। कुछ अध्यापक बीएसए को देखते ही या तो वापस लौट गए या वाहन की रफ्तार तेज कर निकल गए। इसकी जांच भी बीएसए ने शुरू करा दी है। 19 अध्यापक ऐसे पाए गए जिन्हें विद्यालय समय में विद्यालय में होना चाहिए और वह अपने विद्यालय से दूरी पर थे। इन सभी अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने बताया कि सभी लापरवाह अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही होगी। स्पष्टीकरण मांगा गया है, संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन काटने के साथ ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment