Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 9 November 2016

झाड़ू लगाकर प्रशिक्षुओं ने मांगी मौलिक नियुक्ति

झाड़ू लगाकर प्रशिक्षुओं ने मांगी मौलिक नियुक्ति

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : मौलिक नियुक्ति की मांग को
लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों ने शनिवार
को अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया। सभी ने एकजुट
होकर बेसिक शिक्षा परिषद के परिसर में झाड़ लगाकर अपना विरोध
दर्ज कराया। प्रशिक्षुओं ने मौलिक नियुक्ति देने की मांग
की है। उनका कहना है कि अनसुनी
की हद होती है, अब सोमवार से इस
मांग को लेकर आमरण अनशन करेंगे। शिक्षा निदेशालय में तेरह
दिनों से चल रहे प्रदर्शन में विभिन्न जिलों से भी
बड़ी संख्या में प्रशिक्षु आए हैं। उन्होंने कहा कि
जब तक उनकी मौलिक नियुक्ति के लिए शासनादेश
जारी नहीं होगा, उनका आंदोलन
जारी रहेगा। बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के सामने
धरना दे रहे 839 प्रशिक्षु परिषदीय प्राथमिक
विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं।
प्रशिक्षुओं ने कहा कि सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के
बाद भी उनके आगे असमंजस की स्थिति
बनी हुई है, उन्हें समझ नहीं आ
रहा है कि अब वे आगे क्या करें। अलग-अलग जिलों से आए
प्रशिक्षुओं को शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से
प्रताड़ित होना पड़ रहा है। अधिकारी अब
भी हीलाहवाली से बाज
नहीं आ रहे।

No comments:

Post a Comment