Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 27 November 2016

शिक्षकों ने अपने वेतन से विद्यार्थियों को बांटे गर्म कपड़े

शिक्षकों ने अपने वेतन से विद्यार्थियों को बांटे गर्म कपड़े

जागरण संवाददाता मुरादाबाद : पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूजपुर आशा विकास खंड मूढ़ापांडे में शुक्रवार को विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक कुसुम देवी व अन्य शिक्षकों ने अपने वेतन से गर्म कपड़ों की खरीदारी की थी। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अकीला आदिल ने कहा कि शिक्षकों ने ऐसा करके समाज के सामने एक मिशाल पेश की है। धनाढ्य वर्ग के लोगों को इनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए हमें नि:स्वार्थ भाव से गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए, ताकि शिक्षित समाज के निर्माण में सहयोग हो सके। प्रधानाध्यापक कुसुम देवी ने कहा कि इन विद्यार्थियों को हमें अपने बच्चों की तरह ही देखना चाहिए। विद्यार्थियों के विकास से ही शिक्षकों को असली पुरस्कार मिलता है। शिक्षिका रश्मि भारद्वाज, गीतारानी, इकराम अहमद खां ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment