Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday 24 November 2016

Jrt Case:- आज की सुनवाई का विवरण 2

मोर्चा परिवार लीगल टीम 
✍🏻... दीपक शर्मा 
आज दिनांक 24/11 /2016 की सुनवाई जैसे ही शूरू हुई... देखा तो जूनियर जज सुप्रीम कोर्ट का सिविल अपील 4347-4375 का 2/11/2015 का आदेश लेकर आ रहे हैं,,, सीजे साहब ने कहा कि मेरे जूनियर साथी ने साइट से आदेश निकाला है.. बहुत खूब... विरोधी की चाल को हमे समझने में समय नही लगा... कल दिनांक 23/11 /2016 को 3:00 pm से 4:00pm तक जो विरोधियों का पोस्टमार्टम किया था हमारे सीनियर वकील H. n singh जी ने,,, ये खेल वही से शुरू हो गया था,,, हम आशंकित थे कि विरोधी भागेंगे,,, क्योंकि इधर कुआ उधर खाई की स्थिति वन गई थी उनके लिए,,,,, आर्डर रिजर्व... पर सब कुछ कह दिया गया कि No finding will be there... and every case has disposed of...,,,, 
पाठक नेता जी का face की flip flops देखने लायक थी,,,, 
सुप्रीम कोर्ट के फाइनल आदेश तक हाई कोर्ट के सारे केस साईन डाई,,,,, 
सभी जूनियर शिक्षकों का इंटरेस्ट पूरी तरह प्रोटेक्टेड है उनके खिलाफ कोर्ट ने किसी भी प्रकार के स्टे या कार्यवाही के लिए मना कर दिया।,,,..... शिव कुमार पाठक और उसके साथियों के द्वारा फाइल की गयी सभी रिटों और अपील टेट वेटेज की मांग की गयी थी, देने से मना कर दिया.... 
,,,, शिव कुमार पाठक के द्वारा याची और चाची लाभ पाने के लिए सैकड़ों लोगों द्वारा फाइल की गयी रिट्स को लाभ देने से मना कर दिया सभी याचियों का पैसा बेकार।,,,,, NCTE की सभी क्लॉज़ व् guidlines वैधता निरस्त करने से मना किया क्योंकि कोर्ट में issue नंबर 4 पर ncte की वैधता सम्बंधित प्रश्न निस्तारण हेतु लंबित है।,,,,,,, 
🔵महत्वपूर्ण सूचना... 
6 फरवरी की सुनवाई तिथि सुप्रीम कोर्ट में slp 18393 /2016 Deepak Sharma Vs मूल विवाद का केस महत्वपूर्ण... 
🚩🚩
drawing के पन्नो में हम ही रंग भरेगें... 
धन्यवाद,,,,,

No comments:

Post a Comment