सभी साथियो को सादर प्रणाम🙏🙏🙏🙏🙏आप सभी को पुनः हम आश्वस्त करते है ,,,की इस मुहीम में अब लड़ाई अब केवल हमारे भर्ती की नही रही ,,,,ये लड़ाई 80000 से ज्यादा लोगो के आजीविका का सवाल है ,,,
मित्रो हमारी बात सुप्रीम कोर्ट के महान पैरवी कारो से हो रही ,,है जिन्होंने कभी हार नही मानी,,,साथ ही इतिहास के पन्नो में उनका नाम सदैव अमर रहेगा ,,क्योकि उन्होंने पूरे देश के लोगो के लिए वो जीत दिलवाई थी ,,,सुप्रीम कोर्ट ,,,आज वो साथी हमारे जूनियर का भी अंग है ,,और एक कूटनीतिक तौर पर उनकी पूरी नजर इस पर लगी हुई ,,,है ,,,,आपको बस अपने जोश और होश को संभाल कर रखना,,,अब हम हाई कोर्ट में नही,,,बल्कि सुप्रीम कोर्ट जा रहे ,,है वहाँ वही स्टैंड कर पायेगा जो विधिक ज्ञाता ,,हो हमारी टीम का उस पूरे आर्डर के एक एक पन्ने के एक एक लाइन पर मंथन चल रहा है ,,,करीब 5 घण्टे तक ,,,,,लगातार उस कोर्ट आर्डर को पढ़ा गया,,,
👉👉मुख्यतः निष्कर्ष यही निकला की उस पुरे आर्डर में ,,,ncte घेरने का प्रयास किया गया
👉कुछ साथी जो पिछले कई दिनों से विधवा अलाप कर रहे थे की दीपक शर्मा की रिट जीवित है कल के आर्डर में उसे भी डिसमिस किया गया है
👉चुकी मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है,,इज़लिये उस पर कोई फैसला विरोधाभाषी न हो इज़लिये यहाँ उस9 बी पर सुनवाई न कर पाए सीजे साहब और अपनी विवशता जाहिर कर दी,,
👉सबसे मुख्य बात ये की अब ncte को हमें कटघरे में खड़ा करना ही होगा ,,,सुप्रीम कोर्ट में
👉आप जानते है कि ncte ने पूरे देश के राज्यो में विभन्न मत दिए है और यहाँ उत्तर प्रदेश में भी कई rti में अलग अलग जवाब दाखिल किए है,,जिस आधार पर खुद ncte को जवाब देना होगा ,,
👉मित्रो कुछ भी घबराने की बात नही है ,,,आप पूरे मन से अपनी जॉब करिये को भी फाटक हमारा कुछ भी नही कर पायेगा
👉हमारी पूरी टीम जिसने ये ,,,कसम खाई है,,,अपने मान संम्मान और आजीविका से कोई समझौता नही होगा
👉हम भले ही चंद और कुछ लोग ही हो ,,अपनी भर्ती को अंतिम रूप से सुरक्छित करने हेतु समर्पित है इस संघर्ष की घड़ी में आप का जाग्रत रहना हमारे लिए बहुत जरुरी है ,,,संछेप में बस इतना कहूंगा कि अब हम खुद दुश्मन पर वार करेंगे बहुत हो गया ,,,
इस ज्वलंत परिदृश्य में आप सच्चे ईमानदार साथियो का सहयोग दीजिये ,,,
भरोसा नहीं आपको वचन देता हूँ,,,अपनी भर्ती को कुछ नही होने दूंगा ,,,🙏🙏🙏🙏🙏
अपनी आखिरी सांस तक हम लड़ेंगे ,,प्रभु का आशिर्बाद है कभी असफल नही हुये,,,और आगे भी वो दुश्मनों का दमन जरूर करेंगे ,,,👉👉👉भाइयो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस मुहीम सुप्रीम कोर्ट में आप खुद आगे आइये ,,आपका स्वागत है 💐💐💐🙏🙏🙏आपका भाई आनंद शुक्ला
आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नही होगा ✍✍✍✍
Govt Jobs, Career News, 72825 PRT, 29334 JRT, BASIC EDUCATION DEPARTMENT, UPTET, CTET, RTET, PTET, PMET, JOBS, RESULTS, ADMISSIONS, CA, CPT, IIT , B.Ed., BTC, D.El.Ed. UPSC , IB,
Sunday, 4 December 2016
80000 भर्ती पर आनंद शुक्ल की पोस्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment