आज़मगढ़
भीषण ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने ज़िले के कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 27/12/2016 से 28/12/2016तक बंद रखने के दिए निर्देश।
प्रतापगढ़ :
शीतलहर को देख जिलाधिकारी ने किए 27 दिसम्बर से 31दिसम्बर तक विद्यालय बंद
शीतलहर को देख जिलाधिकारी ने किए 27 दिसम्बर से 31दिसम्बर तक विद्यालय बंद,परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक उपस्थित रहेंगे
*वाराणसी:
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए 27 एवं 28 दिसम्बर को दो दिन के लिये इण्टरमीडियट तक के स्कूल/कालेज को बंद रखने का निर्देश दिया है।साथ ही उन्होने बताया कि यह आदेश परिषदीय, माध्यमिक सहित सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों पर भी लागू रहेगें।*
*कौशांबी :*
*ठण्ड को देख जिलाधिकारी ने किए 27 दिसम्बर से 1जनवरी तक विद्यालय छात्रों के लिए बंद, विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रख अध्यापक करेंगे विभागीय कार्यों का संपादन*
*रायबरेली :*
*जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर के प्रभाव से कक्षा-1 से 12 तक के विद्यालय 29 तक बंद।*
*अमेठी :*
*29 दिसम्बर तक रहेंगा छात्रों का अवकाश, अध्यापक करेंगे अन्य विद्यालयी कार्य*
गाजीपुर-
31 दिसबंर तक स्कूलो को बंद करने के निर्देश,कक्षा 8 तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश,बढ़ी ठंड के चलते DM ने स्कूल बंद के दिए निर्देश
*इलाहाबाद-
27 और 28 को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद,इलाहाबाद मंडल के सभी स्कूल रहेंगे बंद,कमिश्नर के आदेश पर AD बेसिक ने दिए निर्देश*
*जौनपुर, सुल्तानपुर गाज़ीपुर में भी ठण्ड के कारण अवकाश घोषित किया।*
No comments:
Post a Comment