Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 11 December 2016

SK Pathak: 'TET wTz should be given'

C/P

माननीय न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने तब के आपके अधिवक्ता और अब माननीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति एल.नागेश्वर राव से कहा "शुड गिव वेटेज"को एक्सप्लेन कीजिये ।एक्सप्लानेशन शुरू हुई किन्तु पूरी नहीं और राव साहब के नाम से पहले Sr.Ad.हट कर माननीय न्याय मूर्ति लग गया और सुनाने वालों की जमात से निकल कर सुनने वालों की जमात में शामिल हो गए ।
अब तक जितने भी जजमेन्ट आये उसमे जूनियर का जजमेंट अभूतपूर्व है क्यों ????
क्यों की इसमें शुड गिव वेटेज को पहली बार सुप्रीम कोर्ट की मंशा और अनुशंसा के हिसाब से व्याख्यायित किया गया  ।
दूसरी बात 15th 16th अमेंडमेंट दोनों का सामूहिक दाह संस्कार किया गया ।
तीसरा 9b के खिलाफ पड़ी याचिकाओं को भी  ख़ारिज किया गया ।
मुझसे यदि एक लाइन में पूछा जाए तो कहूंगा कि इससे बेहतर जजमेंट नहीं हो सकता ।
खैर विरोधी सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुके है और आपकी तरफ हमारी तैयारी भी चल रही है ।
इन्हीं तैयारियों के सिलसिले में आज इलाहाबाद में मीटिंग चल रही है ।
सादर सूच्य है की कल इसी सिलसिले में आजमगढ़ के अम्बेडकर पार्क में मीटिंग रखी जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।जूनियर गणित विज्ञान सहित समस्त टेट समर्थक इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं ।
               मीटिंग स्थल - अम्बेडकर पार्क आजमगढ़
              दिनांक -12-12 -2016
               समय 11 बजे प्रातः
         आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वाश है कि परमपिता परमात्मा की कृपा एवं आप सभी के आशीर्वाद एवं स्नेह से यह लड़ाई भी अपनी मंजिल को प्राप्त करेगी ।
  नोट -जौनपुर,वाराणसी ,गाजी पुर,मुरादाबाद ,बरेली और दिल्ली मीटिंग की तिथि शीघ्र घोषित कर दी जायेगी ।
किसीभी जानकारी के लिए आप योगेंद्र यादव 8115546070 शक्ति पाठक 8400857884 अखिलेश पांडेय 9454950950 पर संपर्क कर सकते हैं ।
आप के स्नेह और आशीर्वाद का आकांक्षी .....
                       आप का
                     एस के पाठक

No comments:

Post a Comment