Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday, 17 January 2017

स्कूलों में प्रवेश के लिए आधार नंबर अनिवार्य

स्कूलों में प्रवेश के लिए आधार नंबर अनिवार्य

निर्देश

जागरण संवाददाता, चन्दौसी: परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले बच्चों का आधार नंबर जरूरी कर दिया गया है। जिन बच्चों का आधार नंबर नहीं होगा, उनका प्रवेश होने में काफी मुश्किल होगी। शासन ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार नंबर की सूची मांगी है, जिससे अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षासत्र में बच्चों का पंजीकरण कराने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। परिषदीय विद्यालयों को हाइटेक किया जा रहा है, बच्चों व उनके अभिभावकों का ब्योरा भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। अभिभावकों व बच्चों का डाटा तो विभाग ने इकट्ठा कर लिया है। ऑफलाइन फी¨डग कराने के बाद इसे ऑनलाइन किया जाएगा। अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र में प्रवेश के समय बच्चों का आधार नंबर भी जरूरी है। इसके लिए शासन ने जारी किए हैं, जिसमें बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने कहा है कि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं का आधार नंबर शासन को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाए। जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, शिविर लगाकर उनके आधार कार्ड बनवाए जाए। अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र में प्रवेश के दौरान आधार नंबर जरूरी है।

No comments:

Post a Comment