Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday 3 February 2017

विधानसभा चुनाव 2017 में RO को दी जाने वाली सामग्री


विधानसभा चुनाव 2017
जो RO को सामग्री देनी है वो है

1.कण्ट्रोल यूनिट कवर सहित
2.बैलेट यूनिट कवर सहित
3.रजिस्टर 17 क
4.मतपत्र लेखा 2 प्रतियों मे 17-ग 
5.पत्र मुद्रा लेखा (PAPER SEAL ACCOUNT)
6.पीठासीन की घोषणा
7.पीठासीन की डायरी जिसमें अंत में ये जरूर लिखा हो की चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न हुआ।
8.विजिट शीट
9.PS-05 फॉर्म
10.16 बिंदु वाला फॉर्म
11.मोक पोल सर्टिफिकेट
12.अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त तथा अवशेष Paper Seal
13.सील बंद लिफाफे जो सांविधिक(हरा) लिफाफे कहलाते हैं
•निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति (ये खुले में ही देने हैं)
•मतदान पर्ची
•प्रयुक्त निविदत मतपत्र और सूची

असांविधिक लिफाफे(पीला) जिन्हें सील करने की कोई आवश्यकता नहीं है

1.निर्वाचक नामावली की अचिन्हित प्रतियाँ
2.Polling Agents का नियुक्ति पत्र -10
3.Election Duty Certificate (E.D.C.)
4.Challenged Votes की सूची – 14
5.अन्धे-शिथिलांग मतों की सूची-14क
6. आयु संबंधी घोषणा
7. Challenged Votes की प्राप्ति रसीद
अन्य सामग्री जो बची हो वो भूरे रंग के लिफ़ाफ़े में रख देनी है।

No comments:

Post a Comment