Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday, 19 February 2017

*दिल के मरीजों को मिली केन्द्र सरकार कि सौगात* *जानकारी के लिये ये ख़बर ज़रूर पढ़े*

*दिल के मरीजों को मिली केन्द्र सरकार कि सौगात* *जानकारी के लिये ये ख़बर ज़रूर पढ़े*

हार्ट अटैक के मरीजों के लिए अच्छी खबर है, हार्ट अटैक के इलाज के दौरान इस्तेमाल होने वाले स्टैंट को लगाने के लिए अब डॉक्टर और निजी अस्पताल मनमाने पैसे नहीं वसूल सकेंगे। केंद्र सरकार ने स्टैंट की कीमतें निर्धारित कर दी हैं, कीमतें 7,290 रुपये से लेकर 27,000 रुपये निर्धारित की गई हैं। और यह कीमतें तुरंत प्रभाव से दिनांक 15-02-17 से  लागू भी कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि हार्ट अटैक के इलाज के नाम पर कई नामी निजी अस्पताल मनमाने पैसे वसूलते हैं और स्टैंट को 2-3 लाख रुपये में बेचते हैं लेकिन सरकार की इस पहल के बाद अब हार्ट अटैक का इलाज सस्ता हो गया है।
*मनवता के नाते प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करे*
http://www.markettimestv.com/government-regulates-heart-stent-price-38249

No comments:

Post a Comment