Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday 3 February 2017

शाम को बूथ पर जाकर ये कार्य भी निबटा लें जो महत्वपूर्ण हैं

शाम को बूथ पर जाकर ये कार्य भी निबटा लें जो महत्वपूर्ण हैं

1.बूथ का बारीकी से निरीक्षण कर लें कि 200 मीटर की परिधि में आचार संहिता का उल्लघन न हो हालाँकि ये कार्य आपके पटवारी द्वारा कर लिया गया होगा।

2.महिला पुरुष के टैग लगा दें।

3.आने जाने के रस्ते के टैग लगा दें।

4.प्रत्याशियों के चिह्न और सूची चिपका दें।

5.मतदाता सूची यदि संभव हो चिपका दें।

6.मत डालने के लिए आवशयक पहचान दस्तावेज की 17 क्रमांकिय सूची चिपका दें।

7.EVM का चित्र लगा दें|

8.शाम को ही एजेंट बनने वालों को बता दें कि 5:30 पर छद्म (MOC-POLL) मतदान होना है इसलिए समय से आने की सलाह दे दें|

छद्म (MOC-POLL) मतदान 5:30 पर तथा मतदान प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक कराना है अतः 5:30 पर ये काम भी निबटा लें

1.एजेंट बनाने का कार्य 5:30 पर कर लें|अगर इस समय एजेंट न आयें तो भी मोक पोल करना है|

2.इसके बाद कण्ट्रोल यूनिट को तार द्वारा बैलेट यूनिट से जोड़ें|ध्यान दें लाल से लाल काले से काला जोड़ना है|यहीं ON/OFF स्विच है उसे ON करें तथा इंतज़ार करें|

3.इसके बाद मोक पोल करें जो कम से कम 50 होने हैं|CRC का ध्यान रखें CLOSE-RESULT-CLEAR अर्थात इसका RESULT भी दिखाना है तत्पश्चात CLEAR करके दिखा दें कि अब कोई मत इसमें नहीं है|

इसके बाद
4.कण्ट्रोल यूनिट के RESULT SECTION को सील करना है|इसमें नीचे से सील निकालकर ऊपर तक लानी है|इसके बाद RESULT SECTION का ढक्कन बंद कर दें और वहीँ CLOSE BUTTON के पास दिए गए छिद्रों में से धागा निकालकर स्पेशल टैग इस तरह लगानी है जिसमें CLOSE BUTTON के आस-पास का पूरा हिस्सा ढंक जाये केवल बटन ही दिखे|ध्यान रहे अब CLOSE BUTTON न दब जाये|

5.इसके बाद मुख्य ढक्कन को बंद करके A से D तक मिली सील को नीचे से निकली सील के साथ चारों तरफ घुमाते हुए पूरी कण्ट्रोल यूनिट को सील करें|सील पर अपने हस्ताक्षर अवश्य करें और स्पेशल टैग आदि पर बूथ की समस्त जानकारी भी लिख दें|

6.इसी समय स्याही के लिए किसी कटोरी या किसी चौड़े मुह के पात्र में मिटटी डालकर स्याही की शीशी को गाढ़ लें जिससे स्याही छलके नहीं।

7:00बजे मतदान शुरू करना है|

1.पीठासीन हर 2 घंटे पर अर्थात 9,11,01,03,05 बजे कुल पड़े मत को नोट करते जाएँ।

2.डायरी साथ के साथ ही पूरी करते चलें।

3.P1 पर्ची से नाम पुकारे तस्दीक के बाद चिन्हित प्रति में मतदाता के नाम के कॉलौम में लाल पेन से क्रॉस लाइन करे और यदि महिला मतदाता हो तो क्रॉस लाइन के साथ बांये और दिए क्रमांक पर गोले का चिह्न भी लगाये।

4.इसके बाद मतदाता P2 के पास जायेगा|P2 बांये हाथ की तर्जनी पर स्याही लगायेगा। इसके बाद 17क रजिस्टर में मतदाता क्रमांक,EPIC या अन्य जिससे वोट डाला जा रहा है उसका उल्लेख,पहचान-पत्र के अंतिम चार क्रमांक लिखेगा तथा मतदाता के अंगूठे का निशान या हस्ताक्षर लेगा|

5.इसके बाद P2 मतदाता को हस्ताक्षरित पर्ची जारी करेगा जिस पर मतदाता का क्रमांक लिखा होगा|

6.P3 मतदाता से पर्ची लेगा और लिफाफे में डालेगा|इसके बाद P3 कण्ट्रोल यूनिट से बैलेट जारी करेगा और मतदाता को वोट देने हेतु बूथ में जाने देगा|

5-P3 यहाँ ध्यान दे की मतदाता बूथ में जाए और वोट डालकर बाहर जाये|

7.ध्यान दें टेंडर वोट 20 मतपत्र जो मिलेंगे से पड़ेगा मशीन से नहीं|

8.समय पूरा होने पर लाइन में  लगे अंतिम मतदाता से आगे 5 लोगों को पर्ची पीठासीन दे दें और घोषणा कर दें।

मतदान के पूर्ण होने पर सभी एजेंट को बुलाकर लेखा दे दें तथा कण्ट्रोल यूनिट सील कर कवर में बन्द कर टैग बाँध दें,जिस पर बूथ की पूरी जानकारी लिखी हो|

महत्वपूर्ण SMS जो आपको करने हैं|इसका नम्बर आपको बताया गया होगा वो NOTE कर लें

अपना मोबाइल रजिस्टर करने के लिएUP_DISTCODE_PARTYNO_BOOTHNOSEND TO 9223166166 OR 51969
बूथ पर पहुँचने परUP_SAP
मोक पोल परUP_MP¬_AGENTएजेंट की संख्या लिखनी है
7 बजेUP_PS
9 बजेUP_9AM_M,F,OMALE,FEMALE,OTHER
11 बजेUP_11AM_M,F,O
01 बजेUP_01PM_M,F,O
03 बजेUP_03PM_M,F,O
05 बजेUP_Q_VOTERSलाइन में खड़े वोटर्स
मतदान समाप्ति पर UP_VT_M,F,O
अगर EVM की समस्या आती हैUP_PROB_EVM
अगर झगड़े की समस्या आती हैUP_PROB_LW
कोई अन्य समस्या के लिएUP_PROB_OTH
समस्या के समाधान होने परUP_PRESसमस्या समाधान पर जरुर करें
वापिस पहुँचने परUP_SARC

No comments:

Post a Comment