Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday 10 March 2017

अनुदेशको का मानदेय ₹17000/- करने का प्रस्ताव भेजा

सभी सम्मानित साथियों को नमस्कार.....
*(PAB में रू०-17000/- का प्रस्ताव भेजने पर उत्तर प्रदेश शासन की लगी अंतिम मोहर)*
       मित्रों जैसाकि आज सुबह ही आप सबको जानकारी दिया गया था कि मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद 1.00 बजे से राज्य कार्यकारिणी (EC-Executive committee) की बैठक हुई। *बैठक के मद्देनजर सुबह से ही संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल,प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्रा शासन से लेकर परियोजना स्तर तक पैरवी के हर मोर्चे पर डटे रहे।*
        *राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव में अंकित मानदेय रू०17000/- को पूरा पूरा पास कर दिया गया है।अब उ०प्र० शासन की तरफ से PAB में रू० 17000/- का ही प्रस्ताव जाएगा। संगठन ने इस बार उस टेक्निकल दिक्कत को दूर करवाने का भी पूरा प्रयास किया है जो पिछली बार हुई थी और उसके लिए आज भी मुख्य सचिव महोदय से यह अनुरोध किया गया कि EC की रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख करके ही भेजें।मुख्य सचिव महोदय ने आज एकबार फिर यह पूर्ण आश्वासन दिया कि EC की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख करते हुए इसके लिए अलग से शासना देश भी जारी कर देंगे। EC की रिपोर्ट जारी होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है इसलिए उसके जारी होते ही रिपोर्ट आप सबके सामने सार्वजनिक कर दिया जाएगा।*
        *महिला प्रशूति अवकाश के मामले में संगठन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ दि०-15/12/16 की वार्ता में मुख्य सचिव महोदय ने इसका शासन स्तर पर जल्द ही हल निकालने का वादा किया था।उसके बाद भी संगठन तथा अलग अलग जिलों से महिला अनुदेशकों का परियोजना व शासन पर लगातार दबाव बन रहा था।प्रमुख सचिव बेसिक महोदय ने संगठन से किए अपने वादे के मुताबिक आज मातृत्व अवकाश का भी प्रस्ताव बनवाकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पेश किया।मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी ने इसे भी पास कर दिया है।इसका भी साक्ष्य बहुत जल्दी सार्वजनिक कर दिया जाएगा।इसी महीने के अंत तक या अगले महीने में मातृत्व अवकाश का स्पष्ट आदेश भी करा लिया जाएगा।*
         मानदेय संबंधी गेंद अब पूरी तरह से MHRD के पाले में चली गयी है।संगठन का अब अगला पड़ाव MHRD ही होगा।MHRD के सचिव श्री अनिल स्वरूप जी ने संगठन के साथ दि०-29/12/16 को हुई वार्तालाप में प्रस्ताव की राशि का अधिक से अधिक हिस्सा पास कराने का वादा किया था।EC की रिपोर्ट जारी होते ही संगठन के पदाधिकारी उक्त सचिव महोदय और मानव संसाधन के कैबिनेट व राज्य मंत्री से मिलने के लिए तत्काल निकल जाएंगे।आप सभी लोग उपर वाले से प्रार्थना करें कि प्रस्ताव पूरी तरह से पास हो जाए या अगर कटौती भी हो तो बहुत कम हो।
          *मानदेय और महिला प्रशूति अवकाश संबंधी प्रस्ताव बनाने और कार्यकारिणी से पास कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर जी का मैं समस्त अनुदेशकों की तरफ से भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ और इन दोनों प्रस्तावों को बनाकर कार्यकारिणी के सामने हमारे पक्ष को मजबूती से रखने के लिए प्रमुख सचिव बेसिक श्री अजय कुमार सिंह व परियोजन निदेशक श्री वेद पति मिश्रा जी और वरिष्ठ विशेषज्ञ श्री राजेश श्रीवास जी को भी समस्त अनुदेशकों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।*
        प्रस्ताव के रिप्रजंटेशन के लिए संगठन से कई जिलों से कुछ कागजात एकत्र करके जल्द से जल्द परियोजना में देने के लिए कहा गया है जिसका निर्देश संगठन की तरफ से तत्काल सभी जिलाध्यक्षों को दिया जा रहा है। जिलाध्यक्षों से अनुरोध है कि इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जल्द से जल्द एकत्र करके प्रदेश कार्यकारिणी को उपलब्ध करा दें।जिन जिलाध्यक्षों को जानकारी न मिल पायी हो वो फोन करके भी जानकारी प्राप्त करके जल्द से जल्द सहयोग करें।
       मित्रों विश्वास बनाए रखिए संगठन मानदेय की बृद्धि स्वयं तो नहीं कर सकता है लेकिन इसके लिए प्रत्येक स्टेप पर हर स्तर से पैरवी करने के लिए कटिबद्ध है।आपलोगों का सपोर्ट संगठन को मजबूती से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।धन्यवाद।

.............जय गंगा मैया............

आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*9936451852*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०*

No comments:

Post a Comment