Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 5 March 2017

बेसिक की बैसाखी पर होगी बोर्ड परीक्षा

*बेसिक की बैसाखी पर होगी बोर्ड परीक्षा*

*माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भेजीं 1251 शिक्षकों की डिमांड3289 कक्ष निरीक्षकों की होनी है व्यवस्था*

*P k shukla* *kaushambi*

जागरण संवाददाता, एटा : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की ड्यूटी न लगाए जाने का शासनादेश पूर्व में जारी हो चुका है। फिर भी इस बार 2017 की बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग फिर माध्यमिक शिक्षा महकमे की वैशाखी बनेगा। बेसिक शिक्षा से परीक्षा कराने के लिए 1251 शिक्षकों की ब्लॉकवार डिमांड भेजी गई है।1बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले सालों व्यवस्था में ज्यादा दिक्कतें नहीं थीं, क्योंकि जरूरत से भी ज्यादा बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाती थी। पिछले साल शासनादेश आ गया, तो विभाग को मुश्किलें खड़ी हो गईं। इस साल 202 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए 3289 कक्ष निरीक्षकों की जरूरत है।1 ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपने महकमे से ही 2038 कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था तो जुटा ली, लेकिन इसके बावजूद भी पूर्ति होते नहीं दिखी तो अंत में थककर 1251 शिक्षकों की पूर्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से सहयोग मांगा है। बेसिक शिक्षा को भेजी गई मांग में पहले 1023 पूर्ति कर सहयोग की बात कही गई है। जरूरत पर और शिक्षकों की डिमांड भी की जा सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव का कहना है कि मानकपूर्ण परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की पूर्ति तो की जानी ही है, ऐसे में पूर्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से सहयोग मांगा गया है। उन्होंने बताया है कि जल्द ही कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटियों की सूची जारी कर दी जाएगी।1शुरू हुआ कापियां व प्रश्नपत्रों का वितरण: 16 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र व कोडेड उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो चुका है। जीआईसी से जहां उत्तर पुस्तिकाएं 90 से भी अधिक परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। वहीं पहले दिन एटा व जलेसर तहसील क्षेत्र के चार दर्जन परीक्षा केंद्रों पर विभागीय कर्मियों ने प्रश्नपत्र भी प्रधानाचार्यों के हवाले किए। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को भी निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment