Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 18 March 2017

uptet 16 का रिजल्ट घोषित, देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

*uptet 16 का रिजल्ट घोषित*

टीईटी 2016 का रिजल्ट जारी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2016 में शामिल होने वाले महज 11 फीसद युवा ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के योग्य हैं। शुक्रवार शाम को जारी परीक्षा परिणाम में 89 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। इम्तिहान में असफल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद सफल होने वाले युवाओं से चार गुना अधिक है। पिछले साल टीईटी में केवल 17 फीसद अभ्यर्थी सफल हो सके थे। अभ्यर्थी इसे एनआइसी की वेबसाइट 4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल पर देख सकते हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति पाने के लिए युवाओं का टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की सचिव ने शासन के निर्देश पर टीईटी 2016 की परीक्षा 19 दिसंबर 2016 को सूबे के 858 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2016 में शामिल होने वाले महज 11 फीसद युवा ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के योग्य हैं। शुक्रवार शाम को जारी परीक्षा परिणाम में 89 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। इम्तिहान में असफल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद सफल होने वाले युवाओं से चार गुना अधिक है। पिछले साल टीईटी में केवल 17 फीसद अभ्यर्थी सफल हो सके थे। अभ्यर्थी इसे एनआइसी की वेबसाइट 4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल पर देख सकते हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति पाने के लिए युवाओं का टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की सचिव ने शासन के निर्देश पर टीईटी 2016 की परीक्षा 19 दिसंबर 2016 को सूबे के 858 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

50138 /454616 junior (11.02%)

25226/221654 primary (11.38%)

http://upbasiceduboard.gov.in/idt/tet_regno.aspx

No comments:

Post a Comment