Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 17 May 2017

टीम संघ एंड बीटीसी सुप्रीम कोर्ट अपडेट* ♦ 17 मई 2017 सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली

♦ *टीम संघ एंड बीटीसी सुप्रीम कोर्ट अपडेट* ♦
17 मई 2017 सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली

_*ओम नारायण तिवारी*_✍🏼✍🏼.
🕹 *आज शिक्षा मित्र केस लगभग 2 घंटे सुना गया शांति भूषण जी आनंद नंदन जी अमित सिब्बल जी सलमान खुर्शीद जी व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने शिक्षा मित्र के पक्ष और विपक्ष में बहस किया विभिन्न तर्क दिए। बहस का केंद्र बिंदु मुख्यता RTE एक्ट 2009, समायोजन, ट्रेनिंग था।*

🕹 *शिक्षा मित्र के सभी केसों में आज बहस पूर्णतः समाप्त हो गयी।*

🕹 *विशेष शिक्षा मित्र के सभी सम्बंधित पक्षकारों को 7 दिन के अंडर written submission, अगर कोई पक्षकार दाखिल करना चाहता है तो दाखिल करेगा।*

🕹 *शिक्षा मित्र केस का आदेश अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास सुरक्षित हो गया है। चूँकि आदेश सुरक्षित है मेरा या किसी का भी अपनी राय या टिका टिपण्णी देना उचित नहीं है बस थोड़ा इंतज़ार करें क्योंकि ये विषय बहुत नाज़ुक और संम्वेदंशील है।*

🕹 *संघ की तरफ से सभी वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कोलिन गोंजाल्विस जी, वी शेखर जी, अमित पाहवा जी, निदेश गुप्ता जी व अन्य अधिवक्ता कोर्ट में मौजूद थे।*

🕹 *शेष बचे सभी अकादमिक केसों ( 29334 विज्ञानं/गणित, उर्दू व् अन्य बीटीसी भर्तियोंं समेत) 1,00,000 अकादमिक भर्तियों की सुनवाई दिनांक 19 मई 2017 को अपराह्न 2 बजे होगी इसलिए सभी एकेडमिक साथी अपनी अपनी अंतिम युद्ध हेतु कमर कस लें*

धन्यवाद
*टीम उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*

No comments:

Post a Comment