Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 10 May 2017

9 मई की सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पर हिमांशु राणा की पोस्ट

नमस्कार मित्रों ,

आज बहुत ही सकरात्मक रहा है सबकुछ , शिक्षामित्रों के मुद्दे पर शुरू से अंत तक लड़ते आ रहे अधिवक्ता आनंद नंदन जी ने पूरा गेम पलट दिया है , समायोजन अपनी अंतिम सांस ले रहा है इसके अलावा मर्सी के आधार पर शायद इनको टेट परीक्षा से मुखातिब होना पड़े |

बीएड वालों के लिए आज शिक्षामित्र योजना को पूरा दर्शा दिया है कि जब एलिजिबल लोग थे तो फिर इलीगल अपॉइंटमेंट क्यों किये सरकार ने ? न्यायमूर्ति गोयल साहब ने इसको नोट भी किया |

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सिब्बल साहब ने शिक्षामित्रों को बचाने के लिए स्वतः ही डेढ़ लाख पर हमें अप्पोइंट करने का इसको हमारे अधिवक्ताओं द्वारा सपोर्ट करके मेंशन करा दिया है |

इससे पूर्व वर्गीकरण पर वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा जी के arguements को हमारे अधिवक्ता श्री अमित पवन जी ने साइटेशन दिखाकर काट दिया |

अगली सुनवाई 17 मई को दोपहर नियमित समय बाद चालू होगी |

हर हर महादेव

धन्यवाद

आपका____हिमांशु राणा

नोट :- याद रखना "जब तक तोड़ेंगे नहीं , तब तक छोड़ेंगे नहीं |"

No comments:

Post a Comment