Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 17 June 2017

अब 23 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

अब 23 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
Jagran 17 Jun 2017, 00:57

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 का आयोजन अब 29 जून के बजाय 23 जुलाई को होगा। मैट्रिक के रिजल्ट, इंटर की स्क्रूटनी तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा में बोर्ड की व्यवस्तता के कारण टीईटी की तिथि बढ़ाई गई है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षार्थियों के नामांकन में रिजल्ट बाधा नहीं बने, इस कारण युद्ध स्तर पर स्क्रूटनी, कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा के काम पूरे किए जा रहे हैं। टीईटी का प्रवेश पत्र जुलाई प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,51,949 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पेपर 1 (कक्षा एक से पांच) के लिए 43,686 और पेपर 2 (कक्षा छह से आठ) के लिए 1,90,813 रजिस्ट्रेशन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं। 17,450 अभ्यर्थियों ने पेपर एक और दो दोनों में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।

No comments:

Post a Comment