Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 27 June 2017

शिक्षामित्रों के भविष्य का बहुप्रतीक्षित फैसला 5 जुलाई को आने की संभावना

बड़ी खबर...
*शिक्षामित्रों के भविष्य का बहुप्रतीक्षित फैसला 5 जुलाई को।।*

आज जारी हुई सुचना।। शिक्षामित्रों के मामले पर एमएससी ग्रुप लगातार नज़र बनाये हुए है। जैसे ही सूचना अपडेट हुई आप तक पहुंचाई जा रही है।
*रजिस्ट्री द्वारा जारी सुचना में बताया गया है कि केस के फैसले को चैम्बर में सुनाया जायेगा। कोर्ट में सुनाए जाने का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। 5 जुलाई की चैंबर लिस्ट में केस लिस्ट होगा।*
© रबीअ बहार
*मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप।।
सुप्रीम कोर्ट हलचल*:-

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*मित्रों, आज दिनांक - 27 जून को रजिस्ट्री अनुभाग के स्टेट्स के अनुसार दिनांक - 05 जुलाई को माननीय जज श्री आदर्श कुमार गोयल एवं श्री उदय उमेश ललित के चैम्बर में, उक्त केश से सम्बन्धित सभी अधिवक्ताओं व ए. ओ. आर. एवं..राज्य सरकार के  सरकारी अधिवक्ताओं के समक्ष बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया जाना लगभग सुनिश्चित हो गया*..
*उक्त फैसले के पिटारा में..उ. प्र. के लगभग  तीन लाख बेसिक शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रखा गया है*..
*उक्त फैसलें से सम्बन्धित सभी मित्रों से आग्रह है कि कृपया आप सभी लोग आज से ही अपने - अपने प्रभु की प्रार्थना अवश्य करें*.
उक्त आग्रह एवं जानकारी के साथ
जय हिंद

No comments:

Post a Comment