Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 10 June 2017

नेशनल हाईवे अथॉरिटी में डिप्टी मैनेजर के पदों पर होगी भर्तियां

नेशनल हाईवे अथॉरिटी में डिप्टी मैनेजर के पदों पर होगी भर्तियां

लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्लीUpdated: 10 जून, 2017 1:49 PM

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 40 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सभी भर्तियां डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के पदों पर की जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। पदों से जुड़ी योग्यता, उम्र, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया आदि से जुड़ी शेष सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।
डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल), पद : 40 
योग्यता
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में  बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। 
-गेट का वैध स्कोर कार्ड प्राप्त हो।
अधिकतम आयु
30 साल। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांगों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी। 
वेतनमान : 15,600 रुपये  से 39,100 रुपये। साथ  ग्रेड पे 5400 रुपये।
चयन प्रक्रिया 
गेट में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया  
-अभ्यर्थी सबसे पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट (www.nhai.org) को ओपेन करें। 
-इसके बाद होमपेज पर 'अबाउट अस' पर जाकर 'रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें। इसके बाद 'वेकेंसी/ रिजल्ट' पर क्लिक करते ही वेकेंसी का वेब पेज खुलेगा। 
-वेकेंसी के वेब पेज पर दिए 'रिक्रूटमेंट ऑफ डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) ऑन डाइरेक्ट रिक्रूटमेंट बेसिस' के नीचे 'एडवरटीज्मेंट' लिंक पर क्लिक करें। पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। 
-पूरा विज्ञापन ध्यान से पढ़कर पद से जुड़ी अपनी योग्यता और उम्र जांच लें। 
-इसके बाद 'अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें। इससे पद से जुड़ा ऑनलाइन आवेदन फार्म खुल जाएगा। 
-फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां अच्छी तरह सही सही भरें। 
-पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो की स्कैन कॉपी जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें। ध्यान रहे इसकी साइज एक एमबी से ज्यादा न हो। साथ ही अपने सिग्नेचर की भी स्कैन कॉपी जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें। ध्यान रहे यह फाइल भी एक एमबी से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए। 
-इसके बाद 'नेक्स्ट' बटन पर क्लिक करें। फिर एप्लीकेशन का 'प्रीव्यू' दिखेगा और 'एडिट' का ऑप्शन आएगा। 'प्रीव्यू' में एक बार फिर आप अपने एप्लीकेशन में भरी गई सभी जानकारियां अच्छी तरह जांच लें। कोई जानकारी सही करनी है तो उसे 'एडिट' कर लें। 
-सभी जानकारियां सही होने पर सब्मिट बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर दें। 
-फार्म सब्मिट करते ही अभ्यर्थी को 'एप्लीकेशन एक्नॉलेजमेंट' के साथ ही एक 'यूनिक रिफरेंस नंबर' मिलेगा। 
-'एप्लीकेशन एक्नॉलेजमेंट' अभ्यर्थी द्वारा भरे गए ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। 
-अभ्यर्थी अपना ईमेल आईडी एकदम सही भरें क्योंकि ऑनलाइन एप्लीकेशन का 'एप्लीकेशन एक्नॉलेजमेंट' उसी पर ईमेल किया जाएगा। 
-ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपने 'एप्लीकेशन एक्नॉलेजमेंट' कॉपी के साथ अटैच कर एक सप्ताह के भीतर स्पीड पोस्ट के माध्यम से  भेज दें।
-ध्यान रहें जिस लिफाफे में आवेदन फॉर्म भेजें उसके ऊपर 'आवेदित पद का नाम.... डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल)' जरूर लिखें। 

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 
-उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन भी कर सकते हैं।
-इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर जाकर 'अबाउट अस' में 'रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें। इसके बाद 'वेकेंसी/ रिजल्ट' पर क्लिक करते ही 'वेकेंसी' का वेबपेज खुलेगा। 
-वेकेंसी के वेब पेज पर दिए 'रिक्रूटमेंट ऑफ डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) ऑन डाइरेक्ट रिक्रूटमेंट बेसिस' के नीचे दिए 'एडवर्टाइजमेंट' लिंक पर क्लिक करें जिससे पद संबंधित विज्ञापन खुलेगा। 
-विज्ञापन की पीडीएफ फाइल में ही नीचे 'एप्लीकेशन' फार्म भी दिया होगा। 
-फार्म को डाउनलोड कर लें । इसके बाद  ए4 साइज के पेपर पर उसका एक सेट प्रिंटआउट निकाल लें।
-इसके बाद एप्लीकेशन फार्म में मांगी गई सारी जानकारियों को सही से भरें और उसे सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ संलग्न कर निर्धारित पते पर भेज दें। 
-जिस  लिफाफे में आवेदन फॉर्म भेजें उसके ऊपर 'एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल)' लिखना न भूलें। 
ये जरूरी दस्तावेज करें संलग्न
-जन्मतिथि का प्रमाण पत्र 
-एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
-एससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग प्रमाण पत्र 
-गेट स्कोर कार्ड 

यहां भेजें आवेदन फॉर्म
एम.एन.घई, डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर/ एडमिन.-कक), नेशनल हाईवे अथॉरिटी
ऑफ इंडिया, जी-5 & 6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली-110075  

जरूर याद रखें
ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 
31 जुलाई 2017 (शाम 6 बजे तक)

ज्यादा जानकारी यहां
फोन : 011-25093514/ 1403
ई-मेल : vsdarbari@nhai.org

No comments:

Post a Comment