Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday 8 June 2017

चार तकनीकी संस्थानों में ऑनलाइन आवेदन आज से

चार तकनीकी संस्थानों में ऑनलाइन आवेदन आज से

डीटीयू, आइजीडीटीयूडब्ल्यू, आइआइआइटी, एनएसआइटी में दिल्ली के छात्रों के लिए है 85 फीसद आरक्षण1

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली1 दिल्ली के चार तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए ज्वाइंट एडमिशन काउंसिलिंग (जेएसी) के पोर्टल पर 8 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है। बीटेक, बीई और बीआर्क की 3350 सीटों के लिए जिन चार संस्थानों में यह प्रक्रिया होनी है, उसमें दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली प्रौद्योगिकी महिला विश्वविद्यालय (आइजीडीटीयूडब्ल्यू), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइआइआइटी) दिल्ली, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआइटी) शामिल हैं। 1 छात्र Aंङ्घीि’ँ्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर आवेदन कर सकते हैं। जेईई परीक्षा के रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में ऑनलाइन ही 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद फिर पोर्टल पर जाकर संबंधित जानकारी अपडेट करनी होगी।1डीटीयू में इस वर्ष सीटों की संख्या 1900 से अधिक होने की संभावना है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्टियल इंजीनियरिंग, बॉयो टेक्नोलॉजी और मेकैनिकल इंजीनियरिंग की सीटों में वृद्धि की गई है। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला सीबीएसई द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई 2017) के पेपर-1 की रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा।1गौरतलब है कि ये चारों संस्थान दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं, इसलिए 85 फीसद सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। बीटेक, बीआर्क, और बीई के कोर्स की अवधि चार साल है।

No comments:

Post a Comment