Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday 7 July 2017

बैंकों में साल की सबसे बड़ी भर्ती, 14000 वेकेंसी के लिए IBPS ने जारी किया नोटिफिकेशन

बैंकों में साल की सबसे बड़ी भर्ती, 14000 वेकेंसी के लिए IBPS ने जारी किया नोटिफिकेशन

बैंकिंग सेक्‍टर में इस साल अब तक की सबसे बड़ी भर्ती का ऐलान हुआ है। आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के कुल 14,192 पदों की वेकेंसी है। आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2017 मुख्य तौर पर ग्रामीण में बैंकिंग सुविधा के लिए की जा रही है। अन्य वाणिज्यिक बैंकों में पीओ और क्लर्क चयन की तरह आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2017 की अधिसूचना ग्रामीण बैंकों में नौकरियों के लिए की गई है।
पिछले छह साल से लगातार रीजनल रूरल बैंक के लिए इस तरह की भर्ती चल रही है। इस बार की भर्ती प्रक्रिया का नाम आईबीपीएस आरआरबी सीडब्ल्ल्यू VI है।
ताजा भर्ती में 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल हैं। इनके लिए योग्यता के अनुसार पास कररने वाले उम्मीदवारों को अधिकारी (स्केल प्रथम, द्वितीय, तृतीय) या कार्यालय सहायक के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
नोट: आधिकारिक सूचना आईबीपीएस ने अभी तक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं की है। आधिकारिक सूचना और ऑनलाइन आवेदन लिंक के लिए 12 जुलाई तक इंतजार करें। हालांं‍कि आप नोटिफिकेशन को इस आर्टिकल के अंंत में दिए गए लिंक सेे प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन पत्र का पंजीकरण – 12 जुलाई से 01 अगस्त 2017.
ऑनलाइन लिखित परीक्षा –
• प्रारंभिक परीक्षा 09, 10 और 16 सितंबर (ऑफिसर – श्रेणी प्रथम) 17, 23 और 24 सितंबर (ऑफिस असिस्‍टेंट)
• मुख्‍य परीक्षा 05 नवंबर (ऑफिसर – स्‍कूल श्रेणी प्रथम, द्वितीय, तृतीय) एवं 12 नवंबर (ऑफिस असिस्‍टेंट)
नियुक्ति की अंतिम प्रक्रिया जनवरी 2018 में पूरी की जाएगी।

पद व वेकेंसी –

आईबीपीएस आरआरबी 2017 के माध्यम से पदों पर भर्ती
ऑफिस असिस्‍टेंट (क्‍लर्क कैडर) – 7374 पद
ऑफिसर (प्रथम श्रेणी) – 4865
जनरल बैकिंग ऑफिसर (द्वितीय श्रेणी) – 1395
एग्रीकल्‍चर ऑफिसर (द्वितीय श्रेणी) – 169
मार्केंटिंग ऑफिसर (द्वितीय श्रेणी) – 33
ट्रेजरी मैनेजर (द्वितीय श्रेणी) – 11
लॉ ऑफिसर (द्वितीय श्रेणी) – 21
चार्टर्ड एकाउंटेंट (द्वितीय श्रेणी) – 34
आईटी ऑफिसर (द्वितीय श्रेणी) – 83
ऑफिसर (तृतीय श्रेणी) – 207
56 बैंकों के अनुसार वेकेंसी की जानकारी के लिए इस सूचना के अंत में नोटिफिकेशन के लिंक पर Click करें।
आईबीपीएस आरआरबी योग्‍यता ?
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2017 के लिए निम्नलिखित शर्तों पूरी होनी चाहिए।
01 अगस्त, 2017 के आधार पर उम्‍मीदवार के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
जिस राज्य के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) के लिए अाावेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का अच्‍छा ज्ञान होनी चाहिए।
आठवीं कक्षा या इससे बड़ेे कोर्स में स्थानीय भाषा विषय में पास होना आवश्यक है।
नोट – नोटिफिकेशन में प्रत्येक राज्य की भाषा के बारे में दिया गया। अगर आप उस राज्‍य की भाषा में कुशल नहीं हैं, तो आप विशेष रूप से नौकरी में आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई, 2017 के आधार पर निम्‍न प्रकार होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्‍टेंट – 18 – 28 साल वर्ष के बीच।
प्रथम श्रेणी ऑफिसर – कम से कम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।
द्वितीय श्रेणी ऑफिसर – 21 से 32 वर्ष के बीच।
तृतीय श्रेणी ऑफिसर – 21 से 40 वर्ष के बीच हो।
आयु सीमा में छूट – (ओबीसी के लिए अधिकतम तीन साल, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष)।
आईबीपीएस आरआरबी चयन प्रक्रिया-
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2017 दो स्तरीय परीक्षा होगी – प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 200 प्रश्न होंगे और 200 अंक की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

मुख्य परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद उम्मीदवार का साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
नोट – ऑफिसर असिस्‍टेंट पद के लिए इंटरव्यू नहीं होंगेे। वे सीधे तौर पर मुख्य परीक्षा के स्कोर के आधार पर चयनित होंगे।
नौकरी आबंटन –
एग्‍जाम और इंटरव्‍यू के आधार पर आईबीपीएस सफल उम्‍मीदवार को स्‍कोर देगा। यह एक साल के वैलिड रहेगा। इसके स्‍कोर के आधार पर आईबीपीएस ज्‍वाइनिंग के लिए रीजनल रूरल बैंक आवंटित करेगा।
इसका मतलब है कि आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को हर रीजनल बैंक में इंटरव्‍यू देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सभी योग्य उम्मीदवारों को फरवरी 2018 तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में से किसी में अंतिम आवंटन मिल जाएगा।
पंजीकरण के तरीके –
इस आवेदन पत्र के लिए उम्‍मीदवारों को 100 (एससी / एसटी) या 600 (अन्य) के लिए आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा नीचे दिए विकल्‍पों के अनुसार
ऑनलाइन (12 जुलाई से 01 अगस्त): ‘आरआरबी ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें। फार्म जमा करने के बाद, आप ऑनलाइन शुल्क भुगतान निर्देशित किया जाएगा।
नेट बैंकिंग / क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग कर आवेदन शुल्क राशि का भुगतान करें
लेनदेन पूरा होने के बाद प्राप्‍त ई-रसीद प्रिंट अपने साथ रखें
आवेदन जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिखाया जाएगा है। इसका ध्‍यान रखें।
IBPS RRB Recruitment Notification –
नोट: आधिकारिक सूचना आईबीपीएस ने अभी तक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं की है। आधिकारिक सूचना और ऑनलाइन आवेदन लिंक के लिए 12 जुलाई तक इंतजार करें।

No comments:

Post a Comment