Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 25 July 2017

आज के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर विभिन्न नेताओं की पोस्ट

सत्यमेव जयते

माननीय न्यायधीश ऐ के गोयल जी व् माननीय न्यायधीश यू यू ललित जी की बैंच द्वारा आज आदेश सुनाया गया।
•विज्ञापन 30/11/11 चयन प्रक्रिया सुरक्षित।
•टीईटी का वेटेज देना बाध्यकारी नही अतः गुणांक मेरिट से हुई भर्तियाँ सुरक्षित।
•शिक्षामित्र समायोजन असंवैधानिक, रद्द।
•राज्य सरकार शिक्षामित्रों के अनुभव, योग्यता के अनुसार उनके भविष्य का निर्धारण करें।
•आदेश के शेष भाग को पड़कर नही सुनाया।
•पूरे आदेश को जानने के लिए वेबसाइट पर अपडेट होने की प्रतीक्षा करें।धन्यबाद
-मयंक तिवारी

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

72825 और 99000 सेफ
शिक्षामित्रों पर स्टेट को लिबर्टी देकर 2 चांस टेट पास करने को दिए उसके बाद टीचर बन सकते है
समायोजन रद्द हो गया
बाकि 30 से 60 मिनट में आदेश अपलोड हो जायेगा
वृजेन्द्र कश्यप

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

आदेश आधे घंटे में अपलोड होगा :-
1 - अकादमिक मेरिट बहाल
2 - लेकिन मा० सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा हुई नियुक्तियां हाथ नहीं लगाईं जाएंगी वे कंटिन्यू रहेंगे जबकि टेट मेरिट ठीक नहीं है यानी एनसीटीई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है चयन में
3 - समायोजन रद्द लेकिन शिक्षा मित्र दो वर्ष कंटिन्यू करेंगे लेकिन आने वाले समय में सरकार दो रिक्रूटमेंट करेगी जिसमे समस्त एलिजिबल कैंडिडेट्स (बीएड,बीटीसी,शिक्षामित्र) को मौका मिलेगा और सरकार चाहे तो इन्हे एक्सपीरियंस के आधार पर कुछ भारांक दे सकती है और आगे रिलेक्सेशन
4 - अकादमिक से हुई समस्त भर्तियां सेफ
धन्यवाद
हर हर महादेव
आपका_हिमांशु राणा
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

*आज माननीय उच्चत्तम न्यायालय में सुनाये गये निर्णयों का सार-*
25 जुलाई 2017

आज सुप्रीम कोर्ट के उत्तर प्रदेश के बहुप्रतीक्षित शिक्षक भर्ती के मामले में निर्णय दे दिया। जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार है।

👉 *99000 अकादमिक वालों की जीत ही सबसे बड़ा बिंदु है क्योंकि इसमें प्रदेश सरकार की सिविल अपील 4347 को allow कर दिया गया अर्थात प्रदेश सरकार weightage देने न देने के लिए स्वतंत्र है और NCTE या कोई अन्य संस्था उसे बाध्य नहीं कर सकती है* जिसका मतलब 29334 गणित विज्ञान समेत समस्त अकादेमिक भर्ती पूर्णतया सुरक्षित है और 72000 की भर्ती चूँकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पूरी हो चुकी है इसलिए उसे नहीं डिस्टर्ब किया जायेगा।

👉 *शिक्षामित्रों को 2 अवसर दिया गया है कि वे TET परीक्षा पास करें अर्थात RTE के नियम के अंतर्गत TET पास करने की अनिवार्यता है और इससे छूट प्राप्त नहीं है*। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार को अधिकार दिया गया है कि शिक्षा मित्रों के अनुभव का भारांक देकर भी उन्हें भर्ती में  वरीयता दे सकती है।

👉 *सबसे बड़ा बिंदु इस judgement का अकैडिमिक के पक्ष की अपील का TET के अगेंस्ट allow होना है* जिसने पिछले 3 साल से अकादमिक भर्ती के पक्ष में अनाप शनाप बोलने वालों जुबान में ब्रेक लगाया है।
आर्डर आने पर डिटेल व्याख्या की जायेगी।

*_विशेष-  29334 गणित/विज्ञान भर्ती के सभी अध्यापक साथियों समेत समस्त अकादमिक भर्ती के के अध्यापक साथियों के धैर्य, मेहनत, सहयोग और संघर्ष को नमन क्योंकि जीत के इस मुकाम तक पहुंचना आप साथियों के बिना संभव ही नहीं था ।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊😊

No comments:

Post a Comment