Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 4 July 2017

यूनिफार्म क्रय करते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य...

यूनिफार्म क्रय करते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य...

1-जिस फर्म से यूनिफार्म क्रय की प्रक्रिया की जा रही हो वह फर्म रजिस्टर्ड होनी चाहिए।

2-फर्म रजिस्टर्ड है या नही इसके सत्यापन हेतु  TinSearch.in साइट पर जाकर उसके टिन नंबर को लिखकर उस फर्म के रजिस्ट्रेशन की वैधता की भली भांति जांच कर ले।

3-यदि फर्म रजिस्टर्ड नही होगी तो साइट पर उसका कोई विवरण नही दिखेगा।

4-रजिस्टर्ड फर्म से यह जानकारी भी प्राप्त कर ले की उस फर्म ने अपने GST रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर रखा है या नही।

5-फर्म से कपडे का GST नंबर वाला पक्का बिल वाउचर ही ले। टिन नंबर वाले बिल वाउचर अब 1 जुलाई से मान्य नही होंगे।

6-एक ही फर्म को कपडे का और सिलाई का भुगतान न करे।

7-सभी भुगतान a/c payee चेक से ही करे, किसी भी दशा में bearer चेक से या नकद भुगतान न करे।

8- ऑडिट में GST वाले बिल को ही मान्यता दी जायेगी। टिन नं वाले बिल फर्जी माने जा सकते है।http://clkmein.com/qXRyaB

      क्रय करते समय उपरोक्त सभी बातो का ध्यान रखे, जिससे कोई अध्यापक किसी भी प्रकार की कार्रवाई में दण्डित न हो।

No comments:

Post a Comment