Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday, 24 August 2017

अक्तूबर में बच्चे पाएंगे नि:शुल्क जूता-मोजा, कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पहली बार मिलेगी सुविधा


अक्तूबर में बच्चे पाएंगे नि:शुल्क जूता-मोजा, कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पहली बार मिलेगी सुविधा

*प्रत्येक बच्चे को 135.75 रुपये कीमत का एक जोड़ी जूता और 21.85 रुपये प्रति जोड़ी की कीमत का दो जोड़ी मोजा दिया जाएगा*

इलाहाबाद : कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को अक्तूबर में नि:शुल्क जूता और मोजा दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक बच्चे को 135.75 रुपये कीमत का एक जोड़ी जूता और 21.85 रुपये प्रति जोड़ी की कीमत का दो जोड़ी मोजा दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी बीएसए को पत्र लिखकर 23 अगस्त तक क्रयादेश (परचेज ऑर्डर) जारी करने के निर्देश दिए हैं। 16 अक्तूबर तक फर्में जिलों को जूता-मोजा उपलब्ध कराएंगी। उसके बाद बच्चों में वितरित किया जाएगा।जिला स्तर पर आपूर्ति एवं भुगतान के लिए बीएसए को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकास खंड व नगर क्षेत्र में खंड शिक्षाधिकारियों को जूता एवं मोजा की आपूर्ति एवं वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। गुणवत्ता की होगी जांच, डीएम बनाएंगे कमेटी : जूता एवं मोजा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशाला से जांच कराई जाएगी। डीएम एक कमेटी का गठन करेंगे जो विकास खंड एवं नगर क्षेत्र स्तर पर जूतों एवं मोजों की डिलेवरी के तीन दिन के अंदर प्रयोगशाला की जांच के लिए रैंडम आधार पर छात्र-छात्रओं के तीन-तीन सैम्पल एकत्र कर सील करेंगे। यदि सैम्पल जांच की रिपोर्ट सही नहीं आई तो आपूर्ति करने वाली फर्म संबंधित विकास खंड में सभी जूते व मोजे बदलकर दूसरे उपलब्ध कराएंगे।

No comments:

Post a Comment