Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 8 August 2017

बच्चों से खराब व्यवहार पर होगी कार्रवाई, बीएसए ने डीआईओएस के साथ मिलकर गठित की कमिटी

बच्चों से खराब व्यवहार पर होगी कार्रवाई, बीएसए ने डीआईओएस के साथ मिलकर गठित की कमिटी


एनबीटी, लखनऊ : शहर के स्कूलों ने अब अगर बच्चों के साथ किसी भी तरह का खराब व्यवहार किया तो शिक्षा विभाग की ओर से गठित स्कूल पर छापा मारेगी कार्रवाई करेगी। बीएसए प्रवीणमणि त्रिपाठी ने डीआईओएस के सहयोग से मिलकर एक कमिटी का गठन किया है। जिन स्कूलों के खिलाफ शिकायतें आ रहीं है यह कमिटी उन स्कूलों पर छापा मारकार कार्रवाई करेगी।

बीएसए प्रवीणमणि त्रिपाठी ने बताया कि कई स्कूलों के खिलाफ शिकायत आई है कि वह बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे है। खासकर राइट-टू-एजुकेशन के तहत जिन बच्चों को दाखिला मिला है, उनके खिलाफ ज्यादा शिकायतें आई हैं। वहीं कुछ स्कूलों ने आरटीई के तहत पिछले साल जो एडमिशन लिए थे इस साल उन्हें अगली क्लास में दाखिला नहीं दे रहे है। जबकि यह गलत है। इस पर अंकुश लगाने के लिए ही कमिटी का गठन किया गया है। चूंकि आरटीई के तहत माध्यमिक स्कूलों में भी एडमिशन होते है। इसलिए इस कमिटी में बेसिक और माध्यमिक दोनों विभागों के प्रतिनिधि रहेंगे। कमिटी स्कूलों पर छापा मारकर उसकी वास्तविकता देखेगी। अगर शिकायत सही पाई गई तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment