Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday 5 January 2018

बड़ी खबर: यूपी में शिक्षक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी स

बड़ी खबर: यूपी में शिक्षक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से

लखनऊ : सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से लिए जाएंगे। वहीं फरवरी के दूसरे हफ्ते तक स्थानांतरण सूची जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक 13 जनवरी को तबादले का विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं आवेदन 16 जनवरी से 23 जनवरी तक ही लिए जाएंगे। तबादले के लिए काउंसिलिंग का आयोजन 27 जनवरी को किया जाएगा। वहीं आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन बेसिक शिक्षा अधिकारी 31 जनवरी को करेंगे। फरवरी के दूसरे हफ्ते में सूची जारी कर दी जाएगी।

शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों का इंतजार लम्बे समय से हो रहा था। बीते वर्ष जून में सरकार ने तबादले की नीति जारी की थी। पहले जिले के अंदर समायोजन, फिर जिलों के अंदर तबादले और इसके बाद बची हुई रिक्तियों पर अंतरनजपदीय तबादले की योजना थी। लेकिन हाईकोर्ट ने जिले के अंदर तबादले पर रोक लगा दी है। लिहाजा अब सरकार ने अंतरजनपदीय तबादले की राह खोल दी है। इसमें 5 वर्ष की नौकरी पूरी करने वाले शिक्षक ही आवेदन कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment