Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 17 January 2018

हिमांशु राणा ने भी यू पी शिक्षक ट्रांसफर नीति पर रोष जाहिर किया

हिमांशु राणा ने भी यू पी शिक्षक ट्रांसफर नीति पर रोष जाहिर किया- सरकार पति पत्नी को भी 5 वर्ष नियम बाध्यता की बात कह ट्रांसफर देने से इनकार कर रही, कोर्ट के आदेश को रोक नही सकी और अब उसका पालन भी नहीं कर रही -
c/p

हिमांशु राणा ने भी यू पी शिक्षक ट्रांसफर नीति पर रोष जाहिर किया- सरकार पति पत्नी को भी 5 वर्ष नियम बाध्यता की बात कह ट्रांसफर देने से इनकार कर रही, कोर्ट के आदेश को रोक नही सकी और अब उसका पालन भी नहीं कर रही  

सरकार का जनसंख्या नियंत्रण formula 😂😂😂😂😂

चाहे शादी कर लिए हो या करने वाले हो पाँच वर्ष तक अपनी जगह से नहीं हिलोगे 😜😜😜

हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩

मैं तो उन ज्ञापन एवं विज्ञापनों का सोच रहा हूँ जिन्हें देकर मामले को निबटा दिया गया था | 
इसी के साथ नव-नियुक्त शिक्षक पुरानी पेंशन का भी मज़ा ले ही लेंगे | 
नि: शब्द आपके प्रयासों को देखकर 
😷😷😷😷😷😷😷

Note :- कोई पीड़ित हो तो उत्तरप्रदेश नियमावली - 2008 ट्रान्स्फ़र में प्रावधानों को पढ़े और इसको चैलेंज कर सकता है | उससे पूर्व अपना प्रेज़ेंटेशन मा० मुख्यमंत्री महोदय के साथ साथ सचिव बेसिक शिक्षा, उत्तरप्रदेश शासन , लखनऊ , निदेशक ,बेसिक शिक्षा , उत्तरप्रदेश शासन , लखनऊ , सचिव , बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दें जिसमें नियमावली के 8 (2) d क्लोज़ का उल्लेख करते हुए ट्रान्स्फ़र की माँग करे अन्यथा की स्थिति में एक माह के भीतर विधिक कार्यवाही का हवाला दें जिसमें याचिका संख्या writ A - 30808/2017 में हुए आदेश को अवश्य लगाएँ लेकिन पोलिसी मेटर है तो शासन से एक बार वार्ता अत्यंत आवश्यक है इस मुद्दे पर —>
 तो जनसभा में एक बार मुख्यमंत्री जी को एक हज़ार अप्लिकेशन भिजवा दो तब इन्हें समझ आए |

No comments:

Post a Comment