Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Saturday 10 February 2018

29334 गणित/विज्ञान, 15000, 16000, 72000 भर्ती विशेष

29334 गणित/विज्ञान, 15000, 16000, 72000 भर्ती विशेष

⛔ *अंततः 30 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश मे पिछले लगभग 7 वर्ष से लगातार चले आ रहे शिक्षक भर्ती के सारे विवादों में पूरी तरह विराम लग गया। *माननीय उच्चतम न्यायालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर 37 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गयी थीं जिसकी सुनवायी 30 में नियत थी।*
*माननीय न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और यू यू ललित जी की खंडपीठ ने पूर्व में अपने 25 जुलाई के फैसले में किसी भी तरह के पुनर्विचार को सिरे से खारिज कर दिया और इस तरह मुख्यता अकादमिक पक्ष में लगभग संपूर्ण फैसला आया।*

⛔ *इस परिपेक्ष में 72000 की भर्ती के साथ मुख्यता जूनियर हाइस्कूल में 29334 गणित विज्ञान, 15000 प्राइमरी अध्यापक और 16000 प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर चयन के मुद्दे को लेकर विवाद हमेशा के लिए ख़त्म हो गया।👍*

👉 *मेरे सभी 29334 जूनियर शिक्षक साथियों 15000 और 16000 भर्ती के साथियों को टीम संघ की तरफ से शुभकानाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें।*
👉 *हम सभी के लिए अब असल जश्न का समय आ गया है अब हम सभी की सेवाएं भविष्य में हमेशा के लिए इस चयन विवाद से मुक्त हो गयी है इसलिए अब सभी साथी अपने अपने जनपद में अपने स्तर से इस विजय समारोह का आयोजन कर सकते हैं और इस शुभ घड़ी को अपने सभी सहयोगियों और साथियों के साथ अवश्य साझा करें क्योंकि ये अनुभूति बहुत परिश्रम और कठिनाइयों से हम सभी को प्राप्त हुई है।*
*पुनः आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं💐💐*

*टीम उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*

No comments:

Post a Comment