Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Monday 23 April 2018

SSC CHSL 2018 answer keys हुर्ई जारी

SSC CHSL 2018 answer keys हुर्ई जारी

 
SSC CHSL 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (10+2) परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। यह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 4 मार्च से 26 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। टायर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टायर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टायर-2 परीक्षा की संभावित तिथि 8 जुलाई 2018 है। इस बार 3,259 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है तो वह 23 अप्रैल तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। 

SSC CHSL 2018 Answer Keys: यूं करें चेक
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- ‘SSC CHSL answer key’ पर क्लिक करें 
- इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। 

SSC CHSL 2018: यूं होगा चयन 
टायर-1 (200 अंकों की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा) में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब टायर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 1 घंटे का ये टेस्ट पेन एंड पेपर बेस्ड होगा। 1 घंटे का यह पेपर डिस्क्रिप्टिव होगा। यह स्टेज पास करने वाले उम्मीदवार स्टेज तीन में जाएंगे। स्टेज तीन में स्किल टेस्ट (टाइपिंग) होगा। 

No comments:

Post a Comment