Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday 17 May 2018

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 15 पद, सिर्फ लॉ ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन



मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 15 पदों पर आवेदन मंगवाए
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 15 पदों पर आवेदन मंगवाए
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 15 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत हाई कोर्ट में लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट के पद पर नियुक्तियां की जानी हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून है। नियुक्तियां शुरुआती तौर पर एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।
लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट, पद: 15
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान: 20,000 रुपये प्रति माह तय वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। 
उम्र सीमाः 
न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल।
परीक्षा शुल्कः 
800 रुपये सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।
 
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले  https://www.mponline.gov.in/  पर लॉग इन करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दी गई सूची में से एमपी हाईकोर्ट के लोगो पर क्लिक करें।
  यहां क्लिक करने के बाद एप्लिकेशंस एंड सर्विसेज पर क्लिक करें और इसके बाद वहां पद से जुड़े दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां ऑनलाइन आवेदन भरने और एडवर्टाइजमेंट डाउनलोड करने का विकल्प है।
एडवर्टाइजमेंट डाउनलोड करके उसमें अपनी योग्यता जांच लें।
इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉर्म पर क्लिक करें और दिए गए निर्देश के मुताबिक उसे भरें।
आवेदन फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
फोटो-हस्ताक्षर के स्कैन फाइल का आकार 150 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवेदन पत्र भरकर सबमिट बदन दबाने के पहले पूरा विवरण ध्यान से पढ़ लें।
सबमिट बदन दबाने के बाद भुगतान के लिए प्रोसिड टू पेमेंट बटन दबाएं। 
भुगतान करने के बाद अंतिम रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें भुगतान का भी विवरण होगा।
अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेकर उम्मीदवार अपने पास रख लें। आयोग से पूछताछ में यह काम आएगा। 
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी।
आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने और शुल्क भुगतान के बाद कोई गलती रह जाती है तो उसे अंतिम तिथि के 3 दिन के भीतर सुधार सकते हैं।
नोटः आवेदन और परीक्षा से संबंधित जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
ध्यान दें
कंपनी का नामः मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
पदः 15
अंतिम तिथिः 13 जून
आवेदन शुल्कः 800 रुपये।
वेबसाइटः https://www.mponline.gov.in

No comments:

Post a Comment