Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Thursday 31 May 2018

29334 Appearing वाले केस की सुनवाई के आंखों देखा हाल

😈

C/P

आज की सुनवाई का सार
           *आज दिनांक 30/5/18 को प्रोफेसनल तथा अपियरिंग/पर्सुइंग(बीएड टेट 11-12) मुद्दे पर हाइकोर्ट की दिलीप गुप्ता व जयंत बनर्जी की डिवीजन बेंच में सिंगल जज के आर्डर से असंतुष्ट अचयनितो द्वारा स्पेसल अपील 506/2018 प्रभात कुमार वर्मा के नाम से फ़ाइल की गई थी जिसपे आज सुनवाई हुई सबसे पहले जज साहब ने पिछले 3 दिन से चल रहे पर्सुइंग शब्द को क्लियर करने को बोला लेकिन कोई भी वकील इसे सही से बता नही सका NCTE के वकील ने इतना जरूर क्लियर किया कि NCTE के रूल के अनुसार जो लोग अंतिम वर्ष की परीक्षा में है वो टेट देने के लिए वैलीड है फिर आर के ओझा यच यन सिंह जी के सिंह आदि वकीलो ने जज साहब को समझाने का प्रयाश किया लेकिन जज साहब खरे साहब की उसी बात पे अड़े रहे कि प्रशिक्षण के रिजल्ट के पहले आप टेट कैसे दे सकते है। इस मुद्दे पर करीब 3 घंटे बहस हुई उसके बाद प्रोफेसनल मुद्दा आया जिसे आते ही हमारे वकीलो ने कहा कि सर् ये मुद्दा ऑलरेडी डिवीजन बेंच से निर्णित हो चुका है जिस पर खरे साहब ने कहा कि सर कुछ लोग फर्जी घुस गए है फिर से जांच करा ली जाए जिस पर जज साहब ने बोला है कि अपॉइंटमेंट अथॉरिटी फिर से देख ले।*
       *मैं कोर्ट में मौजूद था और मेरे तथा वकीलो के अनुसार बीएड 11-12 मुद्दे पर जज साहब का रुख स्पस्ट नही था उन्होंने टेट की डेट तथा बीएड एग्जाम की डेट तय की जिसके हिसाब से वैलीड और इन वैलीड माने जाएंगे जो आर्डर आने पे ही स्पस्ट होगा।*
*दूसरे मुद्दे(प्रोफेसनल)पर जज साहब ने सिंगल जज के आर्डर को ही सही माना है और उसी आर्डर पे हम लोग नौकरी कर रहे है इसलिए उसमे किसी को परेशान होने की जरूरत नही है प्रोफेसनल 100% सेफ है।*
        *बीएड 11-12 मुद्दे पर वकीलो से विधिक राय ली जा रही जिसके अनुसार यदि ये आर्डर खिलाफ आता है तो हमे NCTE के रूल के अनुसार तुरंत स्टे मिल जाएगा क्योंकि ncte साफ कहती है कि अगर आप लास्ट ईयर की परीक्षा में है तो आप टेट देने के लिए वैलीड है। हमारी टीम पूरी नजर बनाए हुए है और किसी भी चयनित का अहित नही होने देगी। अपियरिंग मुद्दे को अब हमारी टीम खुद लीड करेगी।*
*क्रिस सिंह & टीम*

No comments:

Post a Comment