Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday 8 June 2018

स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए बैंक में 10,190 पदों पर भर्ती

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान में कार्यालय सहायक, बैंकिंग अधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधक के पद रिक्त हैं। जिनके लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों की आवश्यकता है। यदि आपके पास संबधित विषय में स्नातक की डिग्री पास कर ली है और अनुभव भी है। तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन किये गए उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जायेगा तथा अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रीया में वरीयता दी जाएगी।
www.basickateacher.com

पदों की संख्या: 10,190 पद

पदों का विवरण:

कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): 5,24 9 पद
अधिकारी स्केल -1 (सहायक प्रबंधक): 3,312 पद
अधिकारी स्केल- II सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक): 1,208 पद
अधिकारी स्केल -II विशेषज्ञ अधिकारी (प्रबंधक): 261 पद
अधिकारी स्केल-III (वरिष्ठ प्रबंधक): 160 पद

शैक्षणिक योग्यता:  न्यूनतम स्नातक डिग्री व अधिकतम पदानुसार

आयु सीमा: 21- 32 वर्ष/21- 40 वर्ष/18- 30 वर्ष/18- 28 वर्ष (पदानुसार)

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति व निःशक्तजन के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है।

अंतिम तिथि: उम्मीदवार 8 जून, 2018 से लेकर 2 जुलाई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: प्री, मेन और साक्षात्कार
आवेदन प्रक्रिया: इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार संबंधित वेबसाइ  www.ibps.in पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। 
वेबसाइट: www.ibps.in

No comments:

Post a Comment