Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday, 22 August 2018

UPTET - B.Ed. एपीयरिंग केस की अगली सुनवाई 25 सितंबर को , जानिए विभिन्न पक्षो द्वारा 20 अगस्त 18 की सुनवाई का हाल

सुप्रीम कोर्ट अपडेट दिनांक 20 अगस्त  2018*: _टेट-11 बीएड-12 व_10 -11 प्रकरण

💐सभी साथियों को विशाल कुमार लाम्बा का नमस्कार🙏🏻

आज अपने *बीएड टेट  एपीयरिंग मुद्दे पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की अरुण मिश्रा व इंद्रा बनर्जी की डबल बेंच में आज आइटम न0- 11 पर सुनवाई होगी* इसीलिए मैं और मेरे साथी सुप्रीम कोर्ट मौजूद रहे आज थोड़ी देर सुनवाई हुई जिसमें जज साहब ने स्टे कन्फर्म करते हुए 25 सितंबर फाइनल डिस्पोजल पर केस लगा दिया है ।

जिसके लिए हमारी टीम के सीनियर अधिवक्ता  हर तरीके से तैयार बैठे थे कोर्ट में ।
📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢
आज हमारी तरफ से

1. कोलिन गोन्सालवस ( *मानवाधिकार मामलो केके विश्वविख्यात अधिवक्ता व सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट*)

2. आर0 बी0 सिंघल0 ( *पूर्व अडिशनल सॉलिसिटर जनरल व यूनियन व NCTE वकील रह चुके है व सीनियर अधिवक्ता*)

3. वेकेंट रमणी सीनियर अधिवक्ता सर्विस मैटर ...

कोर्ट में उपस्तिथ रहे ।

सत्यमेव जयते ।
आपके संघर्षो का साथी
*विशाल कुमार लाम्बा*
मिशन सुप्रीम कोर्ट बीएड एपीयरिंग मुद्दा

✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴✴

Ⓜमोर्चा परिवार
        *29334*
      *सुप्रीम कोर्ट*
साथियो नमस्कार----

माननीय सुप्रीम कोर्ट मे आज टेट अपीरिंग/पर्सुइंग मुद्दे से संवंधित मोर्चा की योजित याचिकाओं की सुनवाई *कोर्ट नं 08 माननीय न्यायधीश अरुण मिश्रा और इंदिरा बनर्जी बेंच मे आइटम नं-11* पर सुनवाई हुई.....हाइकोर्ट के आदेश पर आज स्टे हुआ।

मोर्चा के द्वारा किये गए वरिष्ठ वकीलो ने बहस प्रारम्भ की,...ncte की तरफ से वकील राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस मेटर पर जबाब लगाने के लिए समय दे। साथ ही कहा as much as 4 week तब जज अरुण मिश्रा जी हँसे और बोले as less four week बोलो।कोर्ट ने सबसे पहले सूरी से पुछा फिर P n मिश्र जी से पुछा ।
राज्य सरकार की तरफ से पुछा और कौन पार्टी है तब स्टेट ने कहा बोर्ड ऑफ़ बेसिक एजुकेशन।
ncte और बोर्ड की प्रेयर पर अगली तारीख 25 sepetmber फाइनल डिस्पोजल के लिए लगा दी साथ मे आज मोर्चा और अनिल मौर्य टीम के बकील की बजह से आज हाइकोर्ट के आदेश पर स्टे हुआ।

(1) सीनियर वकील
      पीo एन o मिश्रा
*(सरकार द्वारा कई मुकदमो मे पैरवी एवं कई महत्वपूर्ण मुकदमो मे पैरवी)*
(2) सीनियर वक़ील
      किरण सूरी
*महिला वरिष्ठ अधिवक्ता*
*कई महत्वपूर्ण मुकदमो मे पैरवी एवं बेंच मे महिला जज भी होने के कारण*

*अगली तारीख 25 sep*
*फाइनल डिस्पोजल*

शेष कल
        विस्तार से..

*स्वस्थ रहें*
       *मस्त रहें*
आपका साथी
       Ⓜमोर्चा परिवार💯
धन्यवाद--
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

⛔ *टीम संघ एवं बीटीसी एसोसिएट्स सुप्रीम कोर्ट अपडेट दिनांक 20 अगस्त  2018*: _टेट-11 बीएड-12 व_10 -11 प्रकरण

*ओम नारायण तिवारी,*✍🏼✍🏼....
               आज कोर्ट नंबर 8 में आइटम नंबर 11 पर ओंकार सिंह की याचिका के साथ टीम संघ और बीटीसी सहयोगी टीम की कुल 4 याचिकाएं सुनवायी हेतु लिस्टेड थी ओंकार सिंह, टीम संघ और बीटीसी सहयोगी की तरफ से सीनियर अधिवक्ता *वी शेखर साहब, डॉ कोलिन गोंजाल्विस साहब और आर बी सिंघल साहब कोर्ट में उपस्थिति थे,* चूँकि विपक्षी पक्ष में किसी भी रेस्पोंडेंट का काउंटर नहीं आया था इसलिए आज केस में बहस की संभावना भी कम थी और उसी अनुमान के अनुसार 3 से 4 मिनट की संछिप्त बहस में योजना अनुसार टीम और साथी अपना मकसद प्राप्त करने में कामयाब रहे *आज की कोर्ट की कार्यवाही में हमारी मुख्य कामयाबी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 30 मई 2018 के आदेश पर स्थगन (स्टे) प्राप्त करना रहा|*

ओंकार सिंह, टीम संघ एवं बीटीसी सहयोगी टीम के द्वारा प्रायोजित याचिकाएं👇👇

👉1. *ओंकार सिंह एंड अदर्स*

👉2. *विशाल कुमार*
*(लाम्बा) एंड अदर्स*

👉3. *प्राची सिह एंड अदर्स*

👉4. *आवेश विक्रम सिंह*

👉5. *आशीष पांडेय एंड अदर्स*

आज हुई सुनवायी में  खंड़पीठ ने सभी विपक्षियों को काउंटर सबमिट करने को कहा तथा 25 सितंबर 2018 की तारीख केस के निस्तारण के लिए बहस हेतु निर्धारित की।
📌 *विशेष*- _29334 गणित विज्ञानं अध्यापकों और बीटीसी साथियों की पैरवी दिन प्रतिदिन इतनी मजबूत होती जा रही है कि विरोधी का टिकना अब नामुमकिन है और भविष्य में 29334 के साथ बीटीसी साथियों का जो बवंडर बनेगा विरोधी सुप्रीम कोर्ट से उस बवंडर में उड़कर अपने अपने गृह जनपद में जाकर गिरेंगे यह आप निश्चित मानिये।_

आप सभी से इसी वादे के साथ कि...
*★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।*

⚜ *उ0 प्रा0 शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश टीम*⚜

No comments:

Post a Comment