Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Wednesday 12 September 2018

बिग ब्रेकिंग :- Appearing मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में NCTE ने लगाया काउंटर,

बिग ब्रेकिंग :- Appearing मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में NCTE ने लगाया काउंटर,

अति महत्वपूर्ण

TET INVALID प्रकरण में NCTE के काउन्टर का सार

NCTE निम्न व्यकियों को Pursuing मानती है
👇👇

1.ऐसे व्यक्ति जिनका सम्बंधित कोर्स पूरा हो चूका हो,लेकिन फाइनल एग्जाम में न हुआ हो।

2.ऐसे व्यक्ति जो फाइनल एग्जाम में शामिल हो रहे हों।

3. ऐसे व्यक्ति जो फाइनल एग्जाम दे चुके हों,लेकिन रिजल्ट न आया हो।

4. ऐसे व्यक्ति जो फाइनल एग्जाम पास कर चके हों।

इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि NCTE सिर्फ फाइनल एग्जाम (पास, appear, रिजल्ट awaited) को ही Pursuing मानते हुए उनका TET सर्टिफिकेट वैध मानती है*

*अर्थात, ऐसे BTC अभ्यर्थी जिंन्होंने 4th सेमेस्टर में TET परीक्षा दी है , उनका TET वैलिड है, वाकी सेमेस्टर का 25 सितंबर की सुनवाई के बाद क्लियर होगा।*

⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔

NCTE के काउंटर पर विशाल कुमार लाम्बा की पोस्ट

🙏🏻सभी साथियो को विशाल लाम्बा का नमस्कार💐
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
जैसा कि आप सभी जानते है कि 🔥🔥🔥🔥🔥🔥 आज एनसीटीई ने अपने काउन्टर में स्पस्ट कर किया ज कि "किसी कोर्स में प्रवेशं मात्र ही पर्सुइंग नही है बल्कि पर्सुइंग का मतलब है किसी कोर्स अंतिम समय में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले या परीक्षा में बैठ चुके या रिजल्ट अवेटेड अभ्यर्थी ही टेट परीक्षा में बैठने योग्य है"*🔥🔥🔥🔥🔥🔥

एनसीटीई ने जो पाला बदला उसके कारण बीएड 12 टेट 11  बीटीसी फर्स्ट से लेकर थर्ड सेमेस्टर में टेट पास साथियो की आजीविका पर संकट ला दिया है ।जबकि 10 11 को अपियर्ड मानते हुए सही भी माना और लास्ट कह दिया यदि ये सब बातें फोलोव करता है तो तो हाईकोर्ट का ऑर्डर सही है । अगर हाईकोर्ट का ऑर्डर सही है तो वैलिड कौन है?
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
इस बात से थोड़ा भ्रम हमारे साथियो के मन मे है तो आबए  बड़ी हो गयी और मुश्किल भी सबके लिए क्योंकि हम सब एक है इस मुश्किल घड़ी में सब साथ खड़े है  ।

🏹 हमारी SLP डायरी न0 25112 VISHAL KUMAR( Lamba) and Others
पर भीं जल्द काउन्टर आयेगा और हम 10 11 व एपीयरिंग मुद्दे पर जीत दिलाने लिए हमने *प्लान B* के तहत अपनी रणनीति और प्रयास शुरू कर दिए है।

हमने ईमानदारी से मेहनत करते हुए आप सभी के साथ और स्नेह आशीर्वाद के साथ 29334 शिक्षक परिवार के की नियुक्ति का सर्वप्रथम ऑर्डर व 82 मैटर को सॉल्व कराया प्रोफेशनल साथियो के साथ खड़े रहे साथ ही 9बी पर ऐकडेमिक मेरिट को ऐतिहासिक जीत दिलवाने का  काम किया है और अनुभवी साथियो अधिवक्ताओं के अनुभव के साथ हु हम एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में संघर्ष कर रहे है और मानवाधिकार के वरिष्ठम विष्वविख्यात करेंगे अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस साहब को मैदान में उतारा भी था हमे आगे भी विरोधियो के मंसूबे परास्त होंगें👍

आप सबने सहयोग कही बहु किया परन्तु उन लोगो से पूछो उनके साथ जाओ कोनसा वकील किया करेंगे वो डकार कर वकील नही करते तो अब उचित पैरिवी सुप्रीम कोर्ट में नही की टॉप वकीलों के साथ तो क्या होगा आप जानते हो??? जो पारदर्शिता नही दे रहा नेता बन रहा तो अपनी नॉकरी के साथ मत खेलो और सही जगह सहयोग दो👍यहां कोई रिश्तेदार नही जो काम करेगा नेतृत्व रहेगा नही तो साथ उनका दो जो उचित है ।
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
🤝🏼 सभी साथियो को सुरक्षित एनसीटीई को पकड़ना होगा और उसके ही जाल में फसाने का मसौदे पर कार्य करना हमारी टीम ने शुरू कर दिया है  और 9बी को तरह ही जीत भी भी सकती है अगर आप साथ दो सब तो एक और सीनियर वकील हम सबके लिये पर्सुइंग के  लिए हायर कर सकते है परन्तु सहयोग आये उचित तो पॉइंट और डीएनए सब एक्टर हो जायँगे कलतक और हा मैटर अब 2 या तीन दिन सुना जा सकता है।

जो के स्वघोसित नोसिखये नेता कह रहे बर्बाद हो गए ये हो गया वो हो गया वो बेवकुफ है जो पहले ही बिलो मे घुसनें के लिए तैयार है रोना रो रहे गुमराह कर रहे डरा रहे
वो क्या लड़ेंगे ??
♨♨♨♨♨♨♨
अभी संघर्ष शुरू हुआ है जिसके लिए सफल नेतृत्व और अनुभवी धुरंधरों के दिशनिर्देशों के अनुसार मिशन सुप्रीम कोर्ट टीम द्वारा
सबसे बेहतर पैरिवी करने का हमारा प्रयास जारी है
🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼

🏹आजीविका  और मान सम्मान के लोए कोई समझौता नही🏹
💥💥💥💥💥💥
*हौसला मत हार गिर कर ऐ मेरे दोस्तो,*
*ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं* .
💥💥💥💥💥💥
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
आपका अपना आपका अनुज
आपके संघर्षो के साथी
*विशाल कुमार लाम्बा*
अंकुर दहिया
मनोज चौरिसिया
अनुज वत्स
केपी सिंह
सुबोन्धकान्त
नितिन तोमर
शिवाजी यादव
पतिराम
कामता प्रसाद व *अन्य सभी टीम मेम्बर्स मिशन सुप्रीम कोर्ट एपीयरिंग मुद्दा*
💥( *टीम संघ* )💥
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🔳🔳

No comments:

Post a Comment