Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 25 September 2018

B.Ed. TET Appearing केस की लगी अगली डेट,

B.Ed. TET Appearing केस की लगी अगली डेट, जानिए बिभिन्न पक्षो की पोस्ट से आज की सुनवाई का हाल

www.basickateacher.com

📌 टीम संघ एंड बीटीसी एसोसिएट्स # _सुप्रीम कोर्ट अपडेट_ 25.09.2018
💥💥💥💥💥💥
*विशाल कुमार लाम्बा*...

👉 अपीरिंग/पेरसुइंग केस में आज बिना किसी प्रभावी सुनवायी के लिए अगली तारीख 23 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गई है। मैटर में कई पक्षो के काउंटर और रेजोइंडेर न आने पाने पर अगली डेट की प्रेयर की गयी थी।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*हमारे सभी अधिवक्ता मानवाधिकार के विष्वविख्यात वरिष्ठतम अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस  साहब , विशाल कुमार (लाम्बा ) एन्ड अदर्स की SLP पर, एपीयरिंग मामले पर  , वी शेखर साहब ,प्राची सिह  एन्ड अदर्स 11 12 मुद्दे पर , आर बी सिंघल साहब, यतीन्द्र सिंह साहब आवेश विक्रम बिटीसी व आशीष पांडेय बिटीसी पर्सुइंग  पर, वी मोहना मैडम जी, पराग त्रिपाठी साहब प्रोफेशनल मुद्दे पर कोर्ट में उपस्थित रहे*, पूरी टीम  अपने पूरे अधिवक्ता पैनल के साथ बहस के तैयार थी
लेकिन बहस न हो पाने के कारण टीम को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
👍👍👍👍
*डेट आगे जाने का कारण गोपाल सुभरमन्यम साहब..व मुकुल रोहतगी व अन्य वकील न पहुचने के  कारण व विरोधियो के समय मांगने के कारण डेट आगे चली गयी पर वो लोगो का पैसा बच गया* । परन्तु अपनी टीम रिस्क नही ले सकती थी अधिवक्ता विकास सिह भी नही थे वो दूसरे कोर्ट में बहस कर रहे थे इसलिए नही आये उनकी जूनियर ने पास ओवर मांगा पर जज साहब ने  अगली डेट 23 अक्टूबर को निर्धारित करदी👍♨♨♨♨♨♨♨♨

जब सुनवाई नही चाहते थे तो बडे बडे बकीलो का ढिंढोरा किसलिए पीटा जा रहा था??

हमने रिस्क नही लिया न लेंगे हर बार हमारे सभी अधिवक्ता उपस्तिथ रहेंगे कोर्ट में हर डेट पर हमें पैसे से नही नॉकरी से लगाव है ईमानदारी से काम करते रहैंगे । संघर्ष बरकरार रहेगा जब तक जीत नही मिलेगी ।
🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹
*आजीविका मान सम्मान के साथ कोई समझौता नही*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
इस दौरान मेरे साथ हमारी टीम के *अनुभवी साथी ओमनारायण तिवारी भाई, अकेडमिक रक्षक शुभरस्तौगी भाई,  स्टे के जंजाल से भर्ती को निकालने वाले नियुक्ति पत्र का सर्वप्रथम कराने वाले सीताराम पटेल भाई प्रोफेशनल मुद्दे पर संघर्ष करने वाले कृष्ण मोहन भाई व एपीयरिंग व प्रोफेशनल दोनों मुद्दे में मेहनत कर रहे जुझारू साथी अंकुर दहिया भाई, बिटीसी पेरसुइंग पर लड़ रहे आवेश विक्रम सिंह बी प्रेम वर्मा भाई आशीष पांडे भाई, पीयूष पांडेय भाई* साथ मौजूद रहे👍 ।
धन्यवाद
🔱🔱🔱🔱🔱🔱
*ठोकरें खाता हूँ पर ‘शान’ से चलता हूँ,*

*मैं खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूँ!*

*मुश्किलें तो ‘साज़’ हैं जिंदगी का उठूंगा गिरूंगा फिर उठूंगा..*

*और आखिर में… जीतूंगा मैं ही ये ठान के चलता हूँ….*
💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻

*टीम संघ मिशन सुप्रीम कोर्ट एपीयरिंग* समस्त याचीगण व साथी टीम मेम्बर🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼🤝🏼

No comments:

Post a Comment