Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday 4 December 2018

Appearing मुद्दे पर आखिरकार हुई सुनवाई ,नई तारीख 15 जनवरी के आसपास, जानिये सोशल मीडिया से विभिन्न पक्षों का आंखों देखा हाल


Appearing मुद्दे पर आखिरकार हुई सुनवाई ,नई तारीख 15 जनवरी के आसपास, जानिये सोशल मीडिया से विभिन्न पक्षों का आंखों देखा हाल





*मित्रो नमस्कार*

*आज सुनवाई के बाद थोड़ा व्यस्त हो जाने के कारण आप सभी को अपडेट नही दे पाया आज जितना हो हल्ला हो रहा है इतना कुछ हुआ भी नही था कोर्ट में लेकिन राई का पहाड़ बना दिया गया लेकिन इतना जरूर है कि सुनवाई में कोई भी लापरवाही   ना बरतकर सही औऱ गम्भीरता पूर्वक तैयारी करके इस केस को आसानी से जीता जा सकता है आज कोर्ट कुछ जल्दी चल रही थी क्योंकि 101 नम्बर पर सीबीआई(गुजरात स्टेट)का एक महत्वपूर्ण केस लगा था और बेंच भी 1 बजे तक थी इसलिए कोर्ट जल्दबाजी में थी इस वजह से आइटम नम्बर 6 पर एक महत्वपूर्ण केस लगा था उसमें सीनियर एडवोकेट फली नरीमन अपीयर हुए उसे भी एडजॉर्न कर दिया और 15 मिनट की सुनवाई में अपनी फ़ाइल भी डायस से 3 बार हटाई-उठाई गई*

_मित्रो आज ज्यादातर आर्गुमेंट प्रोफेशनल मुद्दे पर हुआ था और अपीयरिंग पर ज्यादा बहस नही हुई रमणी सर ने 23 अगस्त के एक्ट और 11 फरबरी की गाइड लाइन 5(¡¡) पर शुरुआत की लेकिन सच बात तो ये है कि जज साहब आज फाइनल करने के मूड में नही थे इसलिए डेट लगा दी प्रोफेशनल के विरोध में राकेश द्विवेदी जी थे और प्रोफेशनल के सपोर्ट में वी मोहना जी ने आर्गु किया ले लेकिन इस कोर्ट में हर डेट को अंतिम डेट मानकर पूरी तरह तैयार होकर जाना पड़ेगा क्योंकि आज वादी-प्रतिवादी के वकीलों को भी उम्मीद नही थी कि आज सुनवाई हो जायेगी शायद यही वजह है दोनों पक्ष अपनी पूरी ताकत के साथ कोर्ट रूम में नही आये थे_

*विशेष*
_*जो लोग एडवरटाइजमेन्ट की डेट का ईसू बना रहे है उन्हें एक बार उसे सकारात्मक लहजे में रहकर सोचना चाहिए पिछले दिनों राजस्थान हाई कोर्ट का सीजे बेंच से एक आदेश आया था कि अगर आपने विज्ञापन की अंतिम डेट तक अगर आपने सभी योग्यताएं प्राप्त कर ली है तो आप इलिजबल है हो सकता है कि जज साहब भी इसी तारतम्य में इसे पूछ रहे हो क्योंकि हमने अपनी तरफ से 300 पेज का अडिशनल डॉक्यूमेन्ट फ़ाइल किया है जिसमे सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश सहित राजस्थान हाई कोर्ट के 4 आदेश और उसकी रिट की कॉपी भी लगाई है*_

*जैसा कि आप लोग जानते है कि  2011 के बाद की सभी भर्ती प्रभावित है और सभी भर्ती की अलग-अलग एसएलपी फ़ाइल की गई है इसी वजह से जज साहब ने सभी एसएलपी पर "लिस्ट ऑफ डेट्स" मांगी है जिससे वह पता लगा सके कि क्या विज्ञापन की अंतिम तिथि तक सभी योग्यताये प्राप्त कर ली थी*

_आज की सुनवाई के वाद पूरे प्रदेश से मैसेज/कॉल्स आ रहे है कि क्या होगा आज की सुनवाई से लोग बहुत भयभीत भी है और डिप्रेस्ड भी तो मैं इतना ही कहना चाहता हूँ कि आज की सुनवाई से आप कोई अंदाजा नही लगा सकते क्योंकि जितना आप लोग परेशान है ऐसी कोई बात नही है आप सभी लोग अपनी-अपनी टीम का साथ देते रहिए जीत हमारी ही होगी_

*मित्रो हर चीज को देखने के दो पहलू होते है एक सकारात्मक एक नकारात्मक जैसे 1 गिलास में कुछ पानी भरा है तो कुछ लोग बोलेगे कि गिलास आधा खाली है तो कुछ बोलेगे कि गिलास आधा भरा है उसी तरीके से एडवरटाइजमेन्ट की डेट पूछने को सकारात्मक लीजिये*

*उम्मीद है कि हमारी पोस्ट से आपकी काफी शंकाओं का समाधान हुआ होगा और आप लोग जिस मानसिक द्वंद से गुजर रहे थे उससे निकल पाएंगे*

*लेकिन आप लोगो को एक सलाह भी देना चाहता हूँ कि अपनी-अपनी टीम को दमदार पैरवी के लिए तैयार करे वरना आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी "सावधानी हटी दुर्घटना घटी*

*वृजेन्द्र कश्यप*
*टीम बीएड11-12*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

🅿बीएड 2010 11 🅿   सुप्रीम कोर्ट अपडेट।     *Pursuing केस में next डेट 3rd वीक ऑफ jan 2019।  सभी पार्टी को सात दिन के अंदर रिटर्न सबमिशन फाइल करना है।*                             विस्तार से 🖋शुरू में प्रोफेशनल की बहस हुई ,जिसे विरोधी के वकील ने स्टार्ट किया ,  प्रोफेसनल की बहस करते करते अपीयरिग मुद्दे पर आ गए पर , राकेश दिवेदी जी ने बोला की एक तरफ जहां सभी qualification  वाले बैठे है वहीं दूसरी  तरफ  बिना क्वालिफिकेशन कंप्लीट किए लोगो को ज्वाइनिंग  दे दी गई, तब जज साहब ने रोका बोला कि इस तरह बहस नहीं होगी एक एक बोले,फिर रमनी जी ने कुछ बोला ,फिर 3rd वीक ऑफ  jan की डेट लगा कर सभी से synopsis( written submission  ) को 7 दिन में कंप्लीट करने को कहा , कुछ लोग ये कहेंगे की   आप का वकील क्यों नहीं बोला ,तो आप को बता दे   की बहस पहले लीडिंग slp से स्टार्ट हुआ और   बहस केस नंबर के हिसाब से होने लगी।                                    आज लीगल टीम की तरफ से विभा दत्त मखीजा जी कोर्ट में मौजूद रही । लेकिन केस सिर्फ apearing का 3 min ही चला इस लिए उनका no नहीं आया।    आज के रुख से एक बात साफ है जज मिश्रा जी अभी केस को सही से समझ नहीं पाए है इसलिए ही उन्होंने सभी पार्टी से शॉर्ट written सबमिशन सभी को फाइल करने को बोला हे ,                                                     बीएड 2010 11


♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*मो अरसद*

टी ई टी इनवैलिड मामला

आज की सुनवाई का सार


हमारे अधिवक्ता श्री राकेश खन्ना जी का इसी कोर्ट में 22 नम्वर पर एक केस और लिस्टेड था अतः खन्ना साहब कोर्ट में पहले से ही मौजूद थे।


कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले सीनियर अधिवक्ता श्री राकेश द्विवेदी ने प्रोफेशनल मुद्दे पर बोलना शुरू किया। उसके बाद असोसिएशन के सीनियर अधिवक्ता श्री राकेश खन्ना ने परसुइंग शब्द की व्याख्या पर कोर्ट में प्रकाश डाला। अन्य अधिवक्ताओं ने भी कोर्ट में अपनी बात रखनी शुरू की तो जस्टिस मिश्रा ने कहा कि अभी तक ये पूरा मामले से कोर्ट अवगत नही है अतः सभी अधिवक्ता अपने अपने केस का सिनॉप्सिस कोर्ट में फ़ाइल करे। 


साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश किया कि यह मामला जनवरी के तीसरे सप्ताह में लिस्ट किया जाए। सुनवाई कुल 13 मिनट चली।संभवतः 15 अथवा 16 जनवरी में सुनवाई हो सकती है।


14 दिसंबर 2018 से कोर्ट में शीतकालीन अवकाश रहेगा। असोसिएशन से जुड़े लोग अगली सुनवाई के लिए आर्थिक सहयोग अवश्य करे।जिससे नौकरी पर आया संकट खत्म किया जा सके।

🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯

🙏🏻सभी साथियो को विशाल लाम्बा का नमस्कार💐

आज सुप्रीम में कोर्ट न0 6 व  माननीय  न्यायधीश अरुण मिश्रा जी व विनीत सरन जी की बेंच में हमारा पुरसुइंग/प्रोफेशनल आइटम न0 26 लगभग 11:10 पर टेक अप हुआ । जैसे ही बहस हुई तो रमणी सर् ने जोरदार परसुइंग पर बहस की जिससे जज सहाब कुछ खास सहमत नही दिखे जबकि विरोधी के राकेश द्विवेदी जबरदस्त बहस की और उनसे जज संतुष्ट दिखे ।

इसी बीच विरोधी के वकील ने प्रोफेसनल मुद्दा छेड़ते हुए
कहा कि ये अपॉइंटेड कंडीडेट इलीगल है इनको आउट किया जाए ।।।

इसी दौरान सिनीयर अडवोकैट वी0शेखर कोलिन सहाब व पक्ष के सीनियर अधिवक्ता सूरी सर् .. वी0 मोहना मैंम  आदि ने अपना पक्ष रखा ।

लेकिन जज सहाब की भाषा से सबके दिल जोर जोर से धड़कने लगे । क्योंकि ये हमारी आजीविका है और सुप्रीम कोर्ट आखिरी जरिया है इसे बचाने का । 

कोई हनुमान चालीसा पढ़ रहा था तो कोई मंत्र तभी जज सहाब ने सबसे रिटेन सब्मिशन मांग लिया सबसे इसका मतलब है केस अगली डेट पर फाइनल होगा आज जब डेट लगी तो सबकी सांस में सांस आयी क्योंकि आज जज सहाब का मूड खतरे की घण्टी बजा रहा था ।

मामला काफी गंभीर है जिसको लेकर सभी टीम अपने स्तर से अगली डेट के लिए प्रयास कर रही है आप जिसके भी साथ याचि है उनको सहयोग करे आज की स्थिति को देखते हुए पिछली सभी बात छोड़कर सभी टीम आपस मे सामंजस्य के साथ अब विरोधी को पछाड़ने के लिए तैयार है ।

बाकी कुछ नेता अपना सीनीयर  अधिवक्ता नही लाये ये दुख की बात है लगता है ये ऐसे लोगो से स्पस्ट कर दु ऐसे हालात में ज्यादा दिन नॉकरी नही कर सकते हम सब ऐसी निष्क्रियता के चलते ये ही होने की संभावना है हमने अपना 100% दिया है और देंगे ये नॉकरी हमारा सम्मान है इसके लिये जान भी हाजिर है । उन कायरो की तरह नही है जो याचि बनकर घर बैठ गए 👍


बाकी *हारा वही जो लड़ा नही*

बाकी डिटेल में 

आपके संघर्षो का साथी
विशाल कुमार लाम्बा
टीम 10 11 आपियरिंग मैटर

☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️

Ⓜमोर्चा परिवारⓂ
"""""""""""""""""""""''''''''''''''
       *29334*
"""""""""""""""""""""''''''''''''''
कोर्ट नo 06 .माननीय अरूण मिश्रा और विनीत सरन की बेंच मे ..केस नo 26 समय 11:10 am पर सुनवाई हुई,,,,
सर्वप्रथम राकेश द्विवेदी ने बह्स शुरू की.. चुँकि राकेश द्विवेदी पेर्सुइन्ग और प्रोफ़ेसनल दोनो मे विरोधी की तरफ़ से appear थे.. 
====================
मोर्चा परिवार की तरफ़ से रूपेन्द्र सिंह सूरी  पेर्सुइन्ग मुद्दे पर बोले..

इसी बीच वेंकटरमणी ने पेर्सुइन्ग पर बोलना शुरू किया,, 
सभी को रोक कर कोर्ट ने राकेश द्विवेदी को प्रोफ़ेशनल पर बह्स को कहा..इन्होने professional के खिलाफ़ डिग्री पर बोला,,वकील मोहना जी ने इसका विरोध किया,,

फिर पेर्सुइन्ग की files उठा ली... 
इस मुद्दे रमणी जी ,,सूरी जी,,ने राकेश द्विवेदी जी के points का विरोध किया,,बार बार file फ़ेक कर उठा रही थी कोर्ट,,
*विशेष -:इस मामले मे सभी party और उससे जुड़े सभी pritioners गम्भीर हो जाये,, कही यह आप सभी की शिथिलता का यही कारण...unselected लोगो का selected लोगो पर भारी पड़ने का कारण न बन जाये* 
7 दिन के अंदर सभी को written submission दाखिल करने को कहा,,
अगली तारीख 3rd  week जनवरी....सम्भवता 15 जनवरी को है,,
शेष फिर ----
===============

आपका साथी
    Ⓜमोर्चा परिवार💯
धन्यवाद--
♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈



No comments:

Post a Comment