Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Monday 8 July 2019

CTET 2019 exam: सीटीईटी परीक्षा की आंसर की जल्द होगी जारी

CTET 2019 exam: सीटीईटी परीक्षा की आंसर की जल्द होगी जारी




   


CTET 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) 7 जुलाई को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। अब जल्द ही इस परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकेंगे। हालांकि आंसर की जारी होने की अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी।


आपको बता दें कि CTET 2019 की परीक्षा का आयोजन कुल 97 शहरों में किया गया। उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली, सहारनपुर, वाराणसी में परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पाली की परीक्षा एक से पांचवीं तक और दूसरी छठी से आठवीं तक के लिए आयोजित की गई। दोनों पेपर में 150-150 अंक के सवाल पूछे गए।

CBSE के मुताबिक CTET paper 1 के लिए 8,17,892 उम्मीदवारों ने और 4,27,897 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। 8,38,381 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने दोनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। दोनों पेपरों में 150-150 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे गए।

No comments:

Post a Comment