Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Tuesday, 7 March 2023

अब 10 मार्च तक पूर्ण होगी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची

अब 10 मार्च तक पूर्ण होगी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फरवरी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की प्रमोशन हेतु अनंतिम व वरिष्ठता सूची प्रकाश का प्रकाशन  6 मार्च तक होना था किंतु अभी तिथि बढा करके 10 मार्च कर दी गई है जिसे एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल www.basicparishad.upsdc.gov.in पर किया जाएगा। वरिष्ठता सूची में आपत्ति होने पर 13 मार्च से 20 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी जिला स्तर पर आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 5 अप्रैल तक किया जाएगा

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक संचालित प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति हेतु शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी होगी

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक संचालित प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति हेतु शिक्षकों की वरिष्ठता सूची सोमवार को देर शाम जारी कर दी गई है जिसे एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल पर देखा जा सकता है ।

परिषदीय विद्यालयों में रहेगा 9 फरवरी 2023 का अवकाश,सचिव का आदेश जारी

परिषदीय विद्यालयों में रहेगा 9 फरवरी 2023 का अवकाश,सचिव का आदेश जारी

Sunday, 1 January 2023

Wednesday, 28 December 2022

Wednesday, 7 December 2022

उत्तर प्रदेश परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के पारस्परिक अंतःजनपदीय स्थानांतरण के संबंध में नीति जारी

उत्तर प्रदेश परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के पारस्परिक अंतःजनपदीय स्थानांतरण के संबंध में नीति जारी


Sunday, 4 December 2022

NAT परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

         NAT परीक्षा के लिए प्रमुख बिंदु

👉🏻इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए तीन चीज़ें हैं 
             1. प्रश्नपत्र  
             2.OMR शीट 
             3.सरल एप 
👉 प्रत्येक कक्षा के लिए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

👉🏻 OMR शीट भी आपको उपलब्ध कराई जाएंगी , आपको OMR शीट के गोले ब्लैक पैन से भरने हैं।

👉सरल एप प्ले स्टोर से सभी शिक्षक डाउनलोड कर लें।यदि पहले से आपके फोन में है तो उसे डिलीट कर नया अपडेटेड वर्जन डाउनलोड कर लें।

👉 सभी छात्रों का डाटा सरल एप से पहले ही डाउनलोड करना होगा।

👉 एप को लॉगिन करने के लिए क्रिडेंशियल आपको उपलब्ध करा दिए जायेंगे।

👉 अभी सभी शिक्षक, प्रधानध्यापक *उपस्थिति बढ़ाने* पर गंभीरता से कार्य करें, ताकि परीक्षा के दिवस पर आपके विद्यालय में अधिकतम उपस्थिति हो।

👉🏻 त्रैमासिक असेसमेंट क्यों - यह निपुण लक्ष्य के प्रति हमारी वर्तमान प्रगति जांचने के लिए है।
यह हमारा अगली तिमाही के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगा।

👉🏻 इसी के आधार पर जनपद आधारित फोकस्ड गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

👉🏻 1 से 8 तक सभी कक्षाओं के छात्रों का आंकलन होगा।

👉🏻 सरल एप के माध्यम से OMR शीट को स्कैन करना है।

👉🏻  कक्षा 1 से तीन 3 हर बच्चे का आंकलन अध्यापक करेंगे और ओएमआर भरेंगे, और कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे खुद हल करेंगे और ओएमआर भरेंगे।

👉🏻 सभी ओएमआर स्कैन का कार्य अध्यापक का ही होगा।

👉🏻 स्कैनिंग में फोन लैंडस्केप मोड में रखें।

👉🏻जो छात्र आए नहीं हैं उन्हें एब्सेंट चिन्हित करें।

 👉🏻 पूरे प्रदेश में कक्षा के सेक्शन में *A* ही भरा जाना है।

👉🏻  प्रत्येक छात्र की यूनिक आईडी सरल ऐप पर उपलब्ध है,अभी *इस 9 अंकीय यूनिक आईडी को प्रेरणा पोर्टल से भी प्राप्त किया जा सकता है* एक दिन पहले ही एक पंजिका बनाकर इस यूनिक आईडी को  सूचीबद्ध कर लें।जिस से की परीक्षा के दिन उसे OMR शीट पर भर सकें।

👉🏻 बच्चा उत्तर सही देता है तो गोला भरें अन्यथा उत्तर गलत होने या उत्तर न ज्ञात होने पर खाली छोड़ दें।

👉🏻 जब सभी बच्चों का आंकलन हो जाए तब ओएमआर भरने के उपरांत ही स्कैनिंग आरंभ करें।

👉🏻  ओएमआर शीट पर रिक्त स्थान पर कुछ भी नहीं लिखें।

👉🏻स्कैन करते समय स्क्रीन पर केवल ओएमआर शीट ही आए अन्य कोई सामग्री मेज पर न रखें

👉🏻 scan status पर रिकॉर्ड किए गए स्कैन की संख्या दिखाई देगी।

👉🏻 जब बच्चे प्रश्नपत्र हल कर लें तब ओएमआर शीट का वितरण करें।

👉🏻एक ओएमआर शीट पर एक ही छात्र अंकित होगा।

👉🏻 ओएमआर शीट छात्र स्वयं भरेंगे। यदि मूल सूचना भरने में छात्र को कठिनाई है तो अध्यापक सहायता कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि बच्चे की आईडी गलत नहीं भरी जाए।

👉🏻 बच्चे यह पहले से सिखाएं कि वह गोला ठीक से भरे।

👉🏻 जब सब बच्चे ओएमआर शीट भर लेंगे तब हर बच्चे की ओएमआर शीट उसके नाम के कॉलम में  सरल ऐप पर स्कैन करनी है।

👉🏻 जब सभी मार्कशीट स्कैन हो जाएं और स्कैन स्टेटस में संख्या प्रदर्शित होने लगे भी save all scan का विकल्प चयन करें।

👉🏻 कक्षा में संख्या अधिक हो तो 20 - 20 के बैच में स्कैन करें अधिक संख्या होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।

👉 यदि गलती से सेव पहले चयन हो जाए तो घबराएं नहीं दोबारा स्कैन चयन करके फिर स्कैनिंग कर सकते है।

👉कोई भी समस्या होने पर बेझिझक अपने एसआरजी/एआरपी/शिक्षक संकुल /तकनीकी शिक्षक संकुल से फोन पर बात करें। 

👉 स्कैन करते समय डाटा गलत है तो स्वयं ठीक करें।

👉शत प्रतिशत विद्यार्थियों का आंकलन करना सुनिश्चित करें।

👉शीघ्रता से सभी अभिभावकों को असेसमेंट के बारे में  बताएं ।

👉जनपद  को निपुण बनाने में यह आकलन पहली सीढ़ी है । 

👉टीम भावना से कार्य करें ।परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शुचिता से संपन्न कराएं।

(Disclaimer: अधिक और सटीक जानकारी के लिए अपने विभागीय निर्देशों के बारे में पता करते रहें और उन निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा संपन्न कराएं।)

Thursday, 20 October 2022

सीटेट दिसंबर का परीक्षा कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ जारी 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन


सीटेट दिसंबर का परीक्षा कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ जारी 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन