Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Friday 30 June 2017

अपना तबादला खुद कर सकेंगे शिक्षक : दिनेश

अपना तबादला खुद कर सकेंगे शिक्षक : दिनेश

Thu, 29 Jun 2017 09:59 PM (IST)

रामपुर (जेएनएन)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक अपना तबादला खुद कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ऐसी नीति बनाने जा रही है। प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 65 हजार शिक्षक जरूरत से ज्यादा हैं, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में तमाम पद खाली पड़े हैं। सरकार इस विंदु पर भी विचार कर रही है कि बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को माध्यमिक में लगाया जाए। 

उपमुख्यमंत्री आज रामपुर में थे। वह जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। उन्होंने जिला योजना की बैठक के जीएसटी की गोष्ठी में शिरकत की। फिर पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। इसके बाद मीडिया से कहा कि प्रदेश सरकार राजकीय कालेजों की हालत सुधारने के लिए नई नीति बनाने जा रही है। जहां खाली स्थान होगा, उसके लिए शिक्षक खुद आनलाइन आवेदन करेंगे और सिस्टम से पास होते हुए खुद ही उनका तबादला हो जाएगा। शिक्षकों को अफसरों और नेताओं के यहां चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 

Thursday 29 June 2017

शिक्षकों को अब सीडी में देना होगा पूरा विवरण

*शिक्षकों को अब सीडी में देना होगा पूरा विवरण*

जागरण संवाददाता, हापुड़:

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को अब मानव संपदा के प्रपत्र की तरह अब सीडी भी बनवाकर कार्यालय में सौंपनी होगी। जिसके बाद उनका पूरा विवरण ऑनलाइन कर दिया जाएगा। सीडी में ¨फगर ¨प्रट भी शामिल होगा। ¨फगर ¨प्रट लेने का मकसद बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने का है।

खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि शिक्षकों की ई सर्विस बुक के साथ साथ उनका समूचा विवरण ऑनलाइन किए जाने का शासनादेश मिला था। इसके लिए मानव संपदा का प्रपत्र भरकर मांगा गया था। शिक्षकों ने प्रपत्र भरकर जमा करा दिया था, लेकिन अब शासनादेश आया है कि प्रपत्र के साथ ही समूचा विवरण ऑनलाइन करने के लिए शिक्षक स्वयं सारी जानकारी सीडी में फीड करके कार्यालय में सौंपेगे। अनेक शिक्षकों ने इसकी शुरुआत भी कर दी है, लेकिन अभी भी अनेक शिक्षक डाटा फीड कराने में लगे हुए हैं। साइबर कैफों पर इसी वजह से शिक्षकों की काफी भीड़ लग रही है। ¨फगर ¨प्रट स्कैन कराने के लिए भी शिक्षकों को स्वयं साइबर कैफे पर जाना पड़ रहा है। शिक्षकों का विवरण ऑनलाइन होने के बाद उन्हें अपनी सर्विस बुक देखने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि घर पर ही मोबाइल या लैपटाप पर शिक्षक एक क्लिक करके स्वयं जानकारी कर सकेंगे। इतना ही नहीं उन्हें कितना वेतन मिल रहा है। उनकी पहली नियुक्ति कब और कहां हुई थी आदि तमाम जानकारी प्राप्त हो सकेंगी।

Wednesday 28 June 2017

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एचआरए की दर समेत अन्य भत्तों को लेकर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एचआरए की दर समेत अन्य भत्तों को लेकर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को दी मंजूरी

नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एचआरए की दर समेत अन्य भत्तों को लेकर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। इससे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 34 बदलावों (मोडिफिकेशन) के साथ मंजूरी दे दी गई है। ये भत्ते एक जनवरी 2016 से मिलेंगे। इसके साथ ही, नरेंद्र मोदी सरकार जुलाई से ही संशोधित भत्ता संरचना को लागू करने के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग से पहले केंद्रीय कर्मचारी 196 किस्म के अलाउंसेस के हकदार थे। लेकिन सातवें वेतन आयोग ने कई अलाउंसेस को समाप्त कर दिया या फिर उन्हें मिला दिया, जिसके बाद केवल 55 अलाउंस बाकी रह गए। तमाम कर्मचारियों को कई अलाउंस समाप्त होने का मलाल है। संशोधित भत्ता संरचना का कार्यान्वयन राज्य के खज़ाने पर अनुमानित रूप से 30,78.23 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को एचआरए आरंभ में एक्सन, वाई और जेड श्रेणी के लिए क्रमश: 24%, 16% और 8% तय किया है। जब डीए 25 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा तो यह बढ़कर क्रमश: 27%, 18% और 9% हो जाएगा। जब डीए बढ़कर 50% हो जाएगा तब यह दर बढ़कर क्रमश: 30%, 20% और 10% हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में तीन देशों की यात्रा से लौटे हैं। उम्मीद थी कि वह महीने के आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए भत्ते का फैसला करेंगे।

MPRRDA भर्ती 2017: 52 खाता अधिकारी, सहायक प्रबंधक, एकाधिक रिक्ति के लिए Post Graduate, Graduate

MPRRDA भर्ती 2017: 52 खाता अधिकारी, सहायक प्रबंधक, एकाधिक रिक्ति के लिए Post Graduate, Graduate -

MPRRDA खाता अधिकारी, सहायक प्रबंधक, एकाधिक रिक्ति के लिए Post Graduate, Graduate पूरा करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा की।
मध्य प्रदेश रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी MPRRDA भर्ती आवेदन 2017 में ऑफलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है। पात्र उम्मीदवार अपनी आवेदन मध्य प्रदेश रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी MPRRDA 12/7/2017 से पहले जमा कर सकते हैं। आवेदन करने में इच्छुक सभी नीचे दी गई स्थिति के लिए पात्रता मानदंड, वेतन, कुल रिक्तियों, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विभिन्न जानकारी देखने में सक्षम होंगे। अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करने से पहले, कृपया नीचे दिए गए सभी विवरण देखें। हम सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं।

रिक्ति का नाम
खाता अधिकारी, सहायक प्रबंधक, एकाधिक रिक्ति
शिक्षा की आवश्यकताPost Graduate, Graduate
कुल रिक्ति भरने के लिए52 पद
वेतन सीमाउल्लेखित नहीं है
नौकरी करने का स्थानमध्य प्रदेश

आवेदन करने की अंतिम तिथि12/7/2017

चयन प्रक्रिया:
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12/7/2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर मध्य प्रदेश रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी MPRRDA मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा।
आवेदन कैसे करे?
इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए।
योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।
दैनिक नौकरी अलर्ट प्राप्त करने के लिए अपना ईमेल दर्ज करें

सदस्यता के लिए
नौकरी के लिए पता : Madhya Pradesh Rural Road Development Authority, Madhya Pradesh
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12/7/2017

आवेदन की अंतिम तिथि में केवल 3 दिन शेष: 3000+ पैरा मेडिकल पदों के लिए जल्द करें आवेदन

आवेदन की अंतिम तिथि में केवल 3 दिन शेष: 3000+ पैरा मेडिकल पदों के लिए जल्द करें आवेदन

Jagranjosh.com 27 Jun. 2017 12:16

कर्नाटक हेल्थ एंड वेलफेयर सोसाइटी (केएआरएचएफडब्लयू) ने नर्स, जूनियर हेल्थ असिस्टेंट (महिला), आॅफ्थैल्मिक असिस्टेंट, मेडीकल रिकॉर्ड तकनीशियन, डाइटीशियन, ब्लाॅक हेल्थ एजुकेशनल ऑफिसर एवं एक्स-रे तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 30 जून 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां -
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जून 2017

रिक्तियों का विवरण -

बी.एससी. नर्सिंग - 254 पद

डिप्लोमा नर्सिंग - 736 पद

जूनियर हेल्थ असिस्टेंट (महिला) - 1659 पद

जूनियर हेल्थ असिसटेंट - 465 पद

आप्थैल्मिक असिस्टेंट - 44 पद

मेडीकल रिकॉर्ड टेकनीशियन - 11 पद

डाइटीशियन - 06 पद

ब्लाक हेल्थ एजुकेशनल ऑफिसर - 62 पद

एक्स -रे टेकनीशियन - 46 पद

योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
बी.एससी. नर्सिंग - उम्मीदवार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी. नर्सिंग उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
अन्य पदों के योग्यता मानदंड के लिए नीचे दी गई विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार 30 जून 2017 को या पहले आधिकारिक पोर्टल द्वारा आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क - रूपए 300 (एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए रूपए 100)

RailTel Corporation Recruitment for 20 Assistant Supervisor (Account) Vacancies

RailTel Corporation Recruitment for 20 Assistant Supervisor (Account) Vacancies

RailTel Corporation Recruitment for 20 Assistant Supervisor (Account) Vacancies: – RailTel Corporation of India Limited has issued a latest notification for the recruitment of 20 posts on contract basis. The post name is Assistant Supervisor (Account).
If you want to make career at RailTel Corporation Vacancy then you can apply online application from 27 June to 17 July 2017. It is golden opportunity for interested candidates, who are seeking government job in RailTel Corporation Vacancy. Further other details are given below.

Post:- Assistant Supervisor (Account).

Eligibility:- B.Com/ CA/ ICWA.

Location:- All India.

Last date:- 17 July 2017.

:- Information not available.
Official Website:- https://www.railtelindia.com

Vacancy details of RailTel Corporation Recruitment:-

Total Vacancy: – 20 posts.

Name of post:- Assistant Supervisor (Account).

Eligibility: – B.Com. or CA or ICWA. Further other details must see the notification.

Salary:- Rs 10,800-24,600 per month.

Application Fee: – There is no application fee for any candidates.

Selection Process: – Selection will be on the basis of Written Test & Interview.

Note: – If you have any quarry regarding selection process then you must see the notification and read carefully.
How to apply: – The candidates can apply online application through the website https://www.railtelindia.com from 27 June to 17 July 2017.
Important dates to remember:-
Starting date for online application –27 June 2017.
Last date for online application -17 July 2017.
About RailTel Corporation Vacancy.
RailTel Corporation of India Limited does one of the largest neutral telecom infrastructure providers in the country own a Pan-India optic fiber network on exclusive Right of Way (ROW) along Railway track.

Chattisgarh PSC Recruitment 2017 – 57 Medical Officer Posts

Chattisgarh PSC Recruitment 2017 – 57 Medical Officer Posts

27 Jun. 2017
Position:
Homeopathy Medical Officer/ Doctor
Qualification:
Graduation, Diploma
Vacancies:
57
Location:
Chhattisgarh
Pay Scale:
Rs 15600-39100/- + Grade pay Rs 5400/-
Procedure:
Online Examination and Interview
Posted On:
June 27, 2017
ChattisgarhPublic Service Commission has released the notification for recruitment for Homeopathy Medical Officer post. Eligible candidate who want to apply for PSC Recruitment can apply from 1 July 2017 to 30 July  2017.
Post Details:-
Post Name:- Homeopathy Medical Officer/ Doctor
Vacancies:- 57
Age Limit:- 22-30 years
Pay Scale:- Rs 15600-39100/- + Grade pay Rs 5400/-
Qualification:- Candidate must have degree in homeopathy with internship  or 4 years diploma.
Experience:- 2 years work experience.
Application Fee:- General candidates have to pay Rs 400/- and SC/ ST/ OBC candidates have to pay Rs 300/- through debit/ credit card/ net banking or challan.
How to Apply:-
Eligible candidates can apply online through website www.psc.cg.gov.in till 30 July 2017.
Candidates can take printout of filled form for future reference.
Selection Procedure:- Online Examination and Interview
Notes:-
Candidates have to bring original documents at the time of interview.
Age relaxation will be given as per the rules.
Incomplete applications will be rejected.
Starting Date for Online Application Submission:- 1 July 2017
Last Date for Online Application Submission:- 30 July 2017

Daulat Ram College Recruitment for 107 Assistant Professor Vacancies

Daulat Ram College Recruitment for 107 Assistant Professor Vacancies

27 Jun. 2017

Daulat Ram College Recruitment for 107 Assistant Professor Vacancies:- Daulat Ram College under University of Delhi has issued a latest notification for the recruitment of 107 posts. The post name is Assistant Professor.
If you want to make career at Daulat Ram College Vacancy then you can apply online application from 07 June to 08 July 2017. It is golden opportunity for interested candidates, who are seeking government job in Daulat Ram College Vacancy. Further other details are given below.
Post:- Assistant Professor.
Eligibility:- Master Degree.
Location:- Delhi.

Last date:- 08 July 2017.
:- Information not available.
Official Website:- http://www.dr.du.ac.in/
Vacancy details of Daulat Ram College Recruitment:-

Total Vacancy: – 107 posts.

Name of post:- Assistant Professor.

Subject wise vacancy details:-

1) Biochemistry – 04 posts.
2) Botany – 10 posts.
3) Chemistry – 09 posts.
4) Commerce – 15 posts.
5) Economics – 09 posts.
6) English – 13 posts.
7) Hindi – 11 posts.
8) History – 07 posts.
9) Maths – 07 posts.
10) Music – 01 post.
11) Philosophy – 05 posts.
12) Physics – 02 posts.
13) Political Science – 07 posts.
14) Psychology – 02 posts.
15) Sanskrit – 05 posts.

Eligibility: – Passed Master Degree in relevant subject with minimum 55% Marks or its equivalent from recognized University or Institute. Moreover, the candidates must have to clear the National Eligibility Test (NET) conducted by the UGC, CSIR. To know the more education qualification details can visit the official notification.
Salary:- Rs 15,600-39,100 plus grade pay 6000 per month.
Application fee:- Candidates Can Pay The Fee of Rs. 500/- For General /OBC Candidates and Rs. 150/- For SC/ST.
Selection Process: – Their performance in interview.
Note: – If you have any quarry regarding selection process then you must see the notification and read carefully.
How to apply: – The candidates can apply online application through the website http://www.dr.du.ac.in/ from 07 June to 08 July 2017.
Important dates to remember:-
Starting date for online application –07 June 2017.
Last date for online application -08 July 2017.
About Daulat Ram College.
Daulat Ram College (DRC) is a women’s college under University of Delhi that was founded in 1960. Originally called Pramila College, it was named Daulat Ram College after educationist Daulat Ram Gupta.

Tuesday 27 June 2017

शिक्षामित्रों के भविष्य का बहुप्रतीक्षित फैसला 5 जुलाई को आने की संभावना

बड़ी खबर...
*शिक्षामित्रों के भविष्य का बहुप्रतीक्षित फैसला 5 जुलाई को।।*

आज जारी हुई सुचना।। शिक्षामित्रों के मामले पर एमएससी ग्रुप लगातार नज़र बनाये हुए है। जैसे ही सूचना अपडेट हुई आप तक पहुंचाई जा रही है।
*रजिस्ट्री द्वारा जारी सुचना में बताया गया है कि केस के फैसले को चैम्बर में सुनाया जायेगा। कोर्ट में सुनाए जाने का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। 5 जुलाई की चैंबर लिस्ट में केस लिस्ट होगा।*
© रबीअ बहार
*मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप।।
सुप्रीम कोर्ट हलचल*:-

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*मित्रों, आज दिनांक - 27 जून को रजिस्ट्री अनुभाग के स्टेट्स के अनुसार दिनांक - 05 जुलाई को माननीय जज श्री आदर्श कुमार गोयल एवं श्री उदय उमेश ललित के चैम्बर में, उक्त केश से सम्बन्धित सभी अधिवक्ताओं व ए. ओ. आर. एवं..राज्य सरकार के  सरकारी अधिवक्ताओं के समक्ष बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया जाना लगभग सुनिश्चित हो गया*..
*उक्त फैसले के पिटारा में..उ. प्र. के लगभग  तीन लाख बेसिक शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रखा गया है*..
*उक्त फैसलें से सम्बन्धित सभी मित्रों से आग्रह है कि कृपया आप सभी लोग आज से ही अपने - अपने प्रभु की प्रार्थना अवश्य करें*.
उक्त आग्रह एवं जानकारी के साथ
जय हिंद

Thursday 22 June 2017

परिषदीय शिक्षको के वेतन बिल को आधार से लिंक किये जाने का आदेश जारी

परिषदीय शिक्षको के वेतन बिल को आधार से लिंक किये जाने का आदेश जारी

Graduate pass have last date for apply supervisors vacancies in icsil.

Graduate pass have last date for apply supervisors vacancies in icsil.

Sarkari Job News

Intelligent Communication Systems India Limited (ICSIL) has issued a latest notification for the recruitment of 14 posts. The post name is Supervisors.

Post:- Supervisors.
Eligibility:- Graduation degree.
Location:- New Delhi.
Last date:- 13 June 2017.
Age limit:- 21 to 55 years.
Official Website:- icsil.in.

Salary:- Rs 622 per day.

Selection Process: – Selection will be carried out by an employee selection committee after scrutiny of document at ICSIL’s office.

How to apply: –The candidates can apply online application through the website http://icsil.in/jobs/ before 13 June 2017.

Job recruitment in National Institute for Research in Environmental Health

Job recruitment in National Institute for Research in Environmental Health

News Track Live 22 Jun. 2017 15:51

NIREH, Bhopal, Madhya Pradesh: The National Institute for Research in Environmental Health has asked the application for the Various post. If interested in applying read the details below:

Educational Qualification: 12th (science) + certificate/ Graduation degree/ civil engineering degree/ MBBS degree / post graduate degree / diploma + 1-8 years of experience or any other degree

Number of Posts :15

Name of Posts: Scientist - D - Medical, Scientist - C - Medical, Scientist - B - Medical, Executive Engineer - Technical Officer - C - Civil, Accounts Officer - Junior Grade, Technician A

Last date of applying: 20-07-2017

For more details click on the link:

http://www.icmr.nic.in/Employment_Opportunities/NIREH%20permanent%20post.pdf

Tuesday 20 June 2017

सरप्लस शिक्षकों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन, रिक्त पदों की सूची वेबसाइट पर होगी जारी, आवेदन न करने वाले शिक्षकों को जिले के किसी भी विद्यालय में रिक्त पद पर कर दिया जाएगा तबादला, समायोजन के बाद होंगे तबादले

सरप्लस शिक्षकों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन, रिक्त पदों की सूची वेबसाइट पर होगी जारी, आवेदन न करने वाले शिक्षकों को जिले के किसी भी विद्यालय में रिक्त पद पर कर दिया जाएगा तबादला, समायोजन के बाद होंगे तबादले

लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों के सरप्लस शिक्षकों को अनिवार्य रूप से समायोजन के लिए आवेदन करना होगा। यदि वे आवेदन नहीं करेंगे तो उन्हें रिक्त स्कूलों में तैनाती दे दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सरप्लस शिक्षकों का चिह्नांकन अनिवार्य रूप से 22 जून तक किया जाना है। एनआईसी द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर पर यह ब्योरा अपलोड किया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर पर जोनवार स्कूलों का ब्योरा भी डाला जाएगा। सरप्लस शिक्षकों का निर्धारण 30 अप्रैल की छात्र संख्या के आधार पर होगा और स्कूल में सबसे जूनियर शिक्षक ही सरप्लस माना जाएगा। ये सरप्लस शिक्षक अपने आवेदन के समय ही स्कूलों के विकल्प चुनेंगे। जो शिक्षक आवेदन नहीं करेंगे उन्हें ऐसे स्कूलों में तैनाती दे दी जाएगी जहां शिक्षकों की कमी होगी। समायोजन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। संजय सिन्हा ने निर्देश दिए हैं कि समायोजन के लिए सरप्लस शिक्षकों की सूची, स्कूलों की सूची, पैन नंबर, आधार नंबर और जोनवार स्कूलों के चिह्नांकन की सूचना सॉफ्टवेयर पर समय पर अपडेट कर दी जाए। यदि इसके कारण ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में रुकावट आई तो संबंधित अधिकारी को उत्तरदायी माना जाएगा। सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के बाद बची हुई रिक्तियों पर ही जिले के अंदर शिक्षकों का तबादला होगा। शिक्षक इन रिक्तियों पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Sunday 18 June 2017

Pune Municipal Corporation Recruitment for 175 Teacher Vacancies

Pune Municipal Corporation Recruitment for 175 Teacher Vacancies

18 Jun. 2017 11:12

Pune Municipal Corporation Recruitment for 175 Teacher Vacancies:- The Pune Municipal Corporation Board (PMC) has issued a latest notification for the recruitment of 175 posts. The post name is Teacher.
If you want to make career at Pune Municipal Corporation Vacancy then you can apply in prescribed application format on or before 22 June 2017. It is golden opportunity for interested candidates, who are seeking government job in Pune Municipal Corporation Vacancy. Further other details are given below.
Posts:- Teacher.
Eligibility:- B. Ed degree.
Location:- Pune (Maharashtra).

Last date:- 22 June 2017.
Age limit:- 38 to 43 years.
Official Website:- http://www.punecorporation.org/
Vacancy details of Pune Municipal Corporation Recruitment:-

Total Vacancy: – 175 posts.
Name of posts: – Teacher.
Eligibility: – Candidates should have passed class 10th and 12th examination along with the B.Ed / D.Ed education or the relevant from a recognized university.
Salary:- Rs 6000 per month.
Selection Process: – Selection will be made on the basis of Merit Basis and Interview.
Note: – If you have any quarry regarding selection process then you must see the notification and read carefully.
How to apply: – The candidates can apply in prescribed application format along with self attested copies of documents and relevant documents and send to the Pune Municipal Corporation PMC Building, Near Mangala Theatre, Shivajinagar, Pune – 411005 on or before 22 June 2017.
About Pune Municipal Corporation Vacancy.
The Pune Mahanagar Palika or the Pune Municipal Corporation” (PMC) was established on 15 February 1950. The PMC controls the whole administration of Pune. The executive power of the corporation is vested in the municipal commissioner, an Indian Administrative Service (IAS) officer appointed by the Maharashtra state government.

12th pass candidates apply for 390 posts by upsc NDA NA exam.

12th pass candidates apply for 390 posts by upsc NDA NA exam.

18 Jun. 2017 15:08

Union Public Service Commission (UPSC) has issued a notification for the recruitment of 390 posts. These posts required through National Defense Academy and Naval Academy Examination (II) – 2017.
Post: – NDA NA Exam (II).
Eligibility: – 12th pass or equivalent.
Location: – All India.
Last date: – 30 June 2017.
Age limit: – Born between 02nd January, 1999 and 02nd January, 1999
Examination notice number: – 10/2017-NDA-II
Application fee: – Rs 100 for general and OBC category. SC, ST categories are exempted from payment of application fee.
Selection process: – Written examination and Interview.
How to apply – Applicants can apply application by online mode through the Website of UPSC www.upsconline.nic.in on or before 30 June 2017.

Saturday 17 June 2017

SBI PO Mains Result 2017: Know where to check

SBI PO Mains Result 2017: Know where to check

Hindustan Times 17 Jun. 2017 17:02
The State Bank of India (SBI) is likely to declare the results of main examination for the recruitment of probationary officers (PO) in the state-run bank on its official website on Tuesday, June 19.

The State Bank of India (SBI) is likely to declare the results of main examination for the recruitment of probationary officers (PO) in the state-run bank on its official website on Tuesday, June 19.(Deepak Gupta/HT file)
The State Bank of India (SBI) is likely to declare the results of main examination for the recruitment of probationary officers (PO) in the state-run bank on its official website on Monday, June 19. The examination was held on June 4.
Candidates can check their SBI PO Main exam results by clicking on the highlighted part in this line after they are declared. Go to the latest announcement section and click on the dot for recruitment of probationary officers.
Candidates who had clear the preliminary exam, the results for which were declared on May 18. were called for the online main examination held on June 4.
Group exercises and interview will be conducted for those who clear the main examination.
The group exercises and interview will be held July 10, 2017 onwards, and the results will be declared on August 5, 2017.
The recruitment notification for 2,313 probationary officers in the state-run bank was issued on February 6, 2017. The online registration process for the exam began on February 7 and continued until March 6, 2017.
Note: Candidates are advised to regularly keep in touch with the SBI website www.sbi.co.in/careers for details and latest updates

IIT-Guwahati's Technothlon to offer winners free tour to NASA

IIT-Guwahati's Technothlon to offer winners free tour to NASA

Business Standard 17 Jun. 2017 15:32
The winners of Technothlon - the international school championship, organised by the student fraternity of IIT Guwahati, will visit NASA's campus in California.
"The winners will be awarded a guided tour to NASA's AMES research centre in California, USA, a release issued by Technothlon said.
Technothlon is an international school championship conducted by the students of IIT Guwahati. The competition will be held in two phases - prelims and mains.
The prelims will test the logic, analytical ability and practical observations of the students, the release said.
The prelims, scheduled for July 16, will be conducted at more than 400 centres across the country, the release said, adding that the top teams will be invited for the final round which will held at IIT Guwahati campus on 31 august

District Social Audit Unit Cooch Behar Recruitment for 380 Village Resource Person (VRP) Vacancies

District Social Audit Unit Cooch Behar Recruitment for 380 Village Resource Person (VRP) Vacancies

17 Jun. 2017 16:15
District Social Audit Unit Cooch Behar Recruitment for 380 Village Resource Person (VRP) Vacancies
:- District Social Audit Unit Cooch Behar Zilla Parishad has issued a latest notification for the recruitment of 380 posts. The post name is Village Resource Person (VRP).
If you want to make career at District Social Audit Unit Cooch Behar Vacancy then you can apply online application from 16 June to 22 June 2017. It is golden opportunity for interested candidates, who are seeking government job in District Social Audit Unit Cooch Behar Vacancy. Further other details are given below.
Posts:- Village Resource Person (VRP).
(हिन्‍दी में इस नौकरी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)
Eligibility:- 10th Pass.
Location:-
West Bengal.

Last date:-
22 June 2017.
Age limit
:- 18 to 35 years.
Official Website:- http://coochbehar.gov.in/
Total Vacancy: - 380 posts.
Name of post:-
Village Resource Person (VRP).

Block Wise Vacancy Details:-
1) Haldibari - 60 posts.
2) Mekhliganj - 80 posts.
3) Sitai - 50 posts.
4) Sitalkuchi - 80 posts.
5) Tufanganj-II - 110 posts.

Eligibility: - Passed Madhyamik or equivalent Exam from a recognized Board/Institute with 50% marks. Candidates or one of their family memmbers must have M.G.N.R.E.G.A. (100 Days Work) Job Card.
Salary:- Candidates will get good salary as per District Social Audit Unit Cooch Behar rule.
Selection Process: - Written examination and Interview.
Note: - If you have any quarry regarding selection process then you must see the notification and read carefully.
How to apply: - The candidates can apply online application through the website http://coochbehar.gov.in/ from 16 June to 22 June 2017

AIIMS Rishikesh Recruitment for 1154 Staff Nurse & Assistant Nursing Superintendent Vacancies

AIIMS Rishikesh Recruitment for 1154 Staff Nurse & Assistant Nursing Superintendent Vacancies

17 Jun. 2017

AIIMS Rishikesh Recruitment for 1154 Staff Nurse & Assistant Nursing Superintendent Vacancies: –

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Rishikesh has issued a latest notification for the recruitment of 1154 posts. The post names are Staff Nurse and Assistant Nursing Superintendent on direct recruitment.
If you want to make career at AIIMS Rishikesh Vacancy then you can apply online application from 17 June to 31 July 2017. It is golden opportunity for interested candidates, who are seeking government job in AIIMS Rishikesh Vacancy. Further other details are given below.
(हिन्‍दी में इस नौकरी की जानकारी के लिए यहां click करें)
Posts: – Staff Nurse & Assistant Nursing Superintendent.
Eligibility: – Graduation degree.
Location: – Rishikesh (Uttrakhand).
Last date:- 31 July 2017.

Age limit: – 21 to 35 years.
Notification number:- 2017/114 -115
Official Website:- http://www.aiimsrishikesh.edu.in
Vacancy details of AIIMS Rishikesh Recruitment:-

Total Vacancy: – 1154 posts.
Name of posts:-
1) Staff Nurse – 1126 posts.
2) Assistant Nursing Superintendent – 28 posts.
Eligibility: – B.Sc. Nursing (4 year course) or B.Sc. (Post-Certificate) or equivalent such as B.Sc. Nursing (Post-basic) (2year course).
Salary: – Rs 9300-34800 + GP 4600 (post 1) and Rs 15600-39100 + GP 5400 (Post 2) per month.
Application Fee:- Candidates belonging to General /OBC have to pay Rs. 3000/- & Rs. 1000/- for SC/ST/PWD Candidates through Online.
Selection Process: – Interview.
Note: – If you have any quarry regarding selection process then you must see the notification and read carefully.
How to apply: – The candidates can apply online application through the website http://www.aiimsrishikesh.edu.in from 17 June 2017 to 31 July 2017.
Important dates to remember:-
Starting date for online application –17 June 2017.
Last date for online application – 31 July 2017.
About AIIMS Rishikesh.
AIIMS, Rishikesh is one of the SIX AIIMS like apex healthcare institutes being established by the Ministry of Health & Family Welfare, Government of India under the Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojna (PMSSY). With the aim of correcting regional imbalances in quality tertiary level healthcare in the country.

IIT Bombay Recruitment 2017 – 01 Sr Project Technical Assistant Post

IIT Bombay Recruitment 2017 – 01 Sr Project Technical Assistant Post

Naukri Updates 17 Jun. 2017 17:07
Position:
Sr Project Technical Assistant
Qualification:
MCA, BE/B.Tech
Vacancies:
01
Location:
Maharashtra
Pay Scale:
Rs 30000-42000/-
Procedure:
Interview
Posted On:
June 17, 2017
Indian Institute of Technology (IIT), Bombay released notification for the recruitment of the post of Sr Project Technical Assistant. Suitable or eligible applicants can apply online on or before 22-06-2017.
Post Details:-
Post Name:- Sr Project Technical Assistant
Vacancies:- 01
Pay Band:- Rs 30000-42000/-
Qualification & Experience:-MCA/ BE/ B.Tech with 3 years work experience in software developing, maintain server and app development for learning/ accounts and for administration.
How to Apply:-
i) Only desirous or eligible applicants should apply online through the website: www.iitb.ac.in.
ii) After online registration, applicants should required to take print out of the application for future references.
Selection Procedure:- Interview
Notes:-
Wrong or incomplete online application will be canceled/ rejected.
After last date, no application will be accepted/considered.
Applicants should appear for the interview at their own cost.
Last Date:- 22-06-2017

शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती, 17 जून है अंतिम तारीख, Apply Now

शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती, 17 जून है अंतिम तारीख, Apply Now

Patrika

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 17 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
एएमयू में पदों का विवरण:
शिक्षक- 177 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 17 जून 2017
वॉक-इन साक्षात्कार की तिथि - 19 जून 2017 से 13 जुलाई 2017 तक
शिक्षण पदों के लिए पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/ बीएड की डिग्री प्राप्त की हो.(शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.)
शिक्षण पदों के लिए आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क रु. 300 / - (गैर-वापसीयोग्य)
एएमयू में शिक्षण के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय, एएमयू, ज़ुबेरी लॉज, मेडिकल रोड, अलीगढ़ -202002 के कार्यालय के रिसेप्शन काउंटर पर संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन जमा कर सकते हैं या पोस्ट द्वारा उक्त पते पर भेज सकते हैं. विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म की प्राप्ति की अंतिम तिथि 17 जून 2017 है.
अधिक जानकारी के लिए यहाँ Click करें.

शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती, 17 जून है अंतिम तारीख, Apply Now

शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती, 17 जून है अंतिम तारीख, Apply Now

Patrika

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शिक्षकों के 177 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 17 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
एएमयू में पदों का विवरण:
शिक्षक- 177 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 17 जून 2017
वॉक-इन साक्षात्कार की तिथि - 19 जून 2017 से 13 जुलाई 2017 तक
शिक्षण पदों के लिए पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/ बीएड की डिग्री प्राप्त की हो.(शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.)
शिक्षण पदों के लिए आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क रु. 300 / - (गैर-वापसीयोग्य)
एएमयू में शिक्षण के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय, एएमयू, ज़ुबेरी लॉज, मेडिकल रोड, अलीगढ़ -202002 के कार्यालय के रिसेप्शन काउंटर पर संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन जमा कर सकते हैं या पोस्ट द्वारा उक्त पते पर भेज सकते हैं. विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म की प्राप्ति की अंतिम तिथि 17 जून 2017 है.
अधिक जानकारी के लिए यहाँ Click करें.

शिक्षक भर्ती रद्द करने का जारी आदेश फर्जी

शिक्षक भर्ती रद्द करने का जारी आदेश फर्जी

Livehindustan 17 Jun. 2017 11:08
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के निवर्तमान बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह के नाम से 14 जून की तारीख में जारी फर्जी आदेश से अभ्यर्थियों में हड़कंप मचा है। फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल निरस्तीकरण के फर्जी आदेश के बाद से इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 53 हजार से अधिक बीटीसी अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि बेसिक शिक्षा परिषद के मौजूदा सचिव संजय सिन्हा ने संबंधित आदेश को निराधार बताया है। सचिव का कहना है कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। निवर्तमान सचिव अजय कुमार सिंह का तबादला 19 मई को हो गया था। ऐसे में 14 जून को उनके नाम से आदेश जारी होने का कोई मतलब नहीं है। इस भर्ती के लिए दिसंबर 2016 में प्रक्रिया शुरू हुई थी। 12460 शिक्षकों की भर्ती के लिए 18 से 20 मार्च तक पहली काउंसिलिंग कराई गई लेकिन 23 मार्च को भाजपा सरकार ने अन्य के साथ ही शिक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। तब से आवेदक प्रक्रिया आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने चार जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने पर सर्किट हाउस के सामने प्रदर्शन भी किया था। संगम में डूबने से मृत एक अभ्यर्थी की लाश रखने पर पुलिस ने बेरोजगारों पर लाठियां बरसाई थीं। सीटीईटी-17 का फर्जी नोटिफिकेशन किया अपलोड इलाहाबाद। कुछ वेबसाइट्स ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का फर्जी नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है। फर्जी नोटिफिकेशन में जुलाई में परीक्षा कराए जाने की बात कही गई है जबकि सीटीईटी के निदेशक ने 14 जून के पत्र में ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी होने से इनकार किया है।

तीन साल शिक्षकों की भर्ती नहीं - बेसिक स्कूलों का सर्वे पूरा, प्रदेश में 65 हजार सरप्लस शिक्षक -शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, अंतिम फैसला तब ही

तीन साल शिक्षकों की भर्ती नहीं
- बेसिक स्कूलों का सर्वे पूरा, प्रदेश में 65 हजार सरप्लस शिक्षक
-शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, अंतिम फैसला तब ही

i exclusive

www.basickateacher.blogspot.in
{ बेसिक का टीचर}
LUCKNOW: बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने की बाट जोह रहे लाखों कैंडीडेट्स के लिए ये खबर किसी बड़े शॉक से कम नहीं है. असल में बेसिक शिक्षा निदेशालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे प्रदेश में मौजूदा समय में 65,000 से अधिक टीचर्स मानक से अधिक तैनात हैं. ऐसे में विभागीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले तीन सालों तक भर्ती की प्रकिया पर ताला बंद रह सकता है. विभाग फिलहाल इन शिक्षकों का समायोजन और ट्रांसफर ऐसी जगह करने पर जोर दे रहा है जहां शिक्षकों की कमी है .

शासन को भेजी जा रही रिपोर्ट

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी की बात कही जा रही थी. नई सरकार बनने के बाद इसकी कवायद भी शुरू की गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए नया भर्ती बोर्ड (आयोगग) बनाने की बात कही थी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट बनाने की बात भी कही गई थी. जिस यह पता चल सके प्रदेश में कुल कितने शिक्षकों के पद खाली है. रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है. विभाग इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजने की तैयारी में है. बेसिक शिक्षा निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि शासन के आदेश के बाद आयोग के गठन की तैयारी के साथ-साथ शिक्षकों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा था. जिसमें यह सामने आया है कि पूरे प्रदेश में मौजूदा समय में बेसिक शिक्षा परिषद के जितने स्कूल है उसके हिसाब से 65 हजार शिक्षक पूरे प्रदेश में अधिक है.
भर्ती आयोग न गठित करने की सिफारिश
विभाग के एक अधिकारी ने नाम छापने के शर्त पर बताया कि इतने संख्या में सरप्लस शिक्षक होने की स्थिति में प्रदेश में अगले तीन साल तक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की निुयक्ति नहीं की जा सकती है. विभाग सरकार को एक रिपोर्ट भेजने जा रही है. जिसमें बेसिक शिक्षा भर्ती आयोग के गठन न करने की सिफारिश भी जा जाएगी.

शहरी क्षेत्रों में मानक से अधिक शिक्षक

बेसिक शिक्षक संघ के विनय कुमार सिंह बताते है कि शिक्षा के अधिकार-2009 के नियम के अनुसार, क्लास एक पांच में पांच शिक्षक और छह से आठवीं में तीन शिक्षक के होने का नियम है. जबकि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद का जो नियम स्कूलों में लागू है. उसके अनुसार क्लास एक से पांच तक एक से 30 स्टूडेंट्स पर एक शिक्षक और 30 से 60 स्टूडेंट्स होने पर दो शिक्षक होना चाहिए. जबकि क्लास छह से आठवीं में एक से 36 स्टूडेंट्स पर एक टीचर और 36 से 70 स्टूडेंट्स पर दो टीचर्स का मानक है.
तो बीटीसी स्टूडेंट्स को मायूसी
प्रदेश में अगर तीन साल तक बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती है. तो बीटीसी की ट्रेनिंग कर रहे स्टूडेंट्स को बड़ा झटका लग सकता है. अभी भी प्रदेश में पिछले दो सेशन के स्टूडेंट्स के समायोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. अगर यही स्थिति रही तो बीटीसी करने वाले स्टूडेंट्स को नौकरी के लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि बेसिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए बीटीसी का होना अनिवार्य है.
कोट
सर्वे का काम पूरा हो चुका है. उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. मानकों के अनुसार, इसके बाद शासन को इस पर अंतिम फैसला लेना है.
-सर्वेद्र विक्रम सिंह, डायरेक्टर, बेसिक शिक्षा
प्रदेश में
1. 5 लाख से अधिक स्कूल
6 लाख से अधिक शिक्षक
राजधानी में
23 सौ स्कूल
5 हजार से अधिक
(आंकड़े अनुमानित )