Welcome to BASIC KA TEACHER.COM

Translate

Sunday 23 December 2018

BSF invites applications for Constable GD

BSF invites applications for Constable GD


Total posts- 63 (Sports Quota)


Post Name- Constable GD


Education- Highschool


Age Limit- minimum age 18 years maximum age 23 years


WebsiteClick Here


Application process- Download the application form from the website,Take printout fill it and post it along with all the attested documents to-

The commandment 

95BA, BSF Bhondasi 

P.o. Bhondasi 

Distt.-Gurugram-122102



Fees- GEN/OBC- Nil
            SC/ST/PWD/Female- Nil


Last Date- 15 January 19



Friday 21 December 2018

UPTET 18 के संशोधित रिजल्ट के बाद बढ़े हैं अंक ,तो 69000 शिक्षक भर्ती के लिए नया आवेदन करने की जरूरत नहीं, पुराना आवेदन ही होगा मान्य

UPTET 18 के संशोधित रिजल्ट के बाद बढ़े हैं अंक ,तो 69000 शिक्षक भर्ती के लिए नया आवेदन करने की जरूरत नहीं, पुराना आवेदन ही होगा मान्य


इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के परिणामों में संशोधन किया गया है। परिणाम संशोधन के बाद जिन अभ्यर्थियों के अंकों में अंतर आया है, उन्हें शिक्षक भर्ती के लिए नया आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पुराना आवेदन ही मान्य होगा।


अब 69 हजार पदों पर सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 19,852 अभ्यर्थी और बढ़ेंगे। इससे पहले 3,66,285 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब संशोधन के बाद टीईटी 2018 की प्राइमरी स्तर की परीक्षा में कुल 3,86,137 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में आवेदन की आखिरी तारीख भी दो दिन बढ़ा दी गई है। अब 22 दिसम्बर तक पंजीकरण, 23 दिसम्बर तक फीस जमा कर सकेंगे। वहीं 24 दिसम्बर को फार्म पूरी तरह से सबमिट किया जा सकेगा।




Friday 14 December 2018

Indian Railway invites applications for Apprentice

Indian Railway invites applications for Apprentice


Total posts- 2234

Post Name- Apprentice

Education- Highschool/ITI

Age Limit- as per norms

WebsiteClick Here

Application process- Apply online  

Last Date- January 10, 2019



Tuesday 11 December 2018

यूपी टीईटी 2018 उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में 188648 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण,कल दोपहर 12 बजे तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर रिजल्ट होगा अपलोड

यूपी टीईटी 2018 उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में 188648 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण,कल दोपहर 12 बजे तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर रिजल्ट होगा अपलोड


प्रयागराज : यूपी टीईटी 2018 उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में 188648 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, परीक्षा में 569515 अभ्यर्थी हुए थे सम्मिलित, जबकि 612930 अभ्यर्थियों हुए थे पंजीकृत.
: कल दोपहर 12 बजे तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर रिजल्ट होगा अपलोड.

UP TET result 2018 declared: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2018 के उच्च प्राथमिक स्तर ( UPTET 2018 Upper Primary Level Result 2018 ) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। 18 नवंबर को दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित 5,69,515 अभ्यर्थियों में से 1,88,646 (33.12 प्रतिशत) पास हुए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम बुधवार को दोपहर बाद वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकता है।

Tuesday 4 December 2018

Download UPTET 2018 Result

Primary Level - Click Here

Junior Level - Click Here

(Junior level result Likely to be announced on December 12,. 2018)

ईमेल आईडी जारी कर पुरानी पेंशन पर मांगी जाएगी राय', राज्य कर्मचारियों और अपर मुख्य सचिव के बीच हुई चौथी वार्ता आंशिक रूप से रही सफल

'ईमेल आईडी जारी कर पुरानी पेंशन पर मांगी जाएगी राय', राज्य कर्मचारियों और अपर मुख्य सचिव के बीच हुई चौथी वार्ता आंशिक रूप से रही सफल


एनबीटी, लखनऊ: पुरानी पेंशन के मामले में राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को अपनी राय रखने के लिए अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंघल ने ईमेल आईडी जारी करने का निर्णय लिया है। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के अनुसार सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली समिति की चौथी वार्ता आंशिक रूप से सफल रही। 


अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुरानी पेंशन के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर कोई वार्ता नहीं की जाएगी।


मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों को 1 अप्रैल 2005 के बाद से सेवा में आने पर नई अंशदायी पेंशन योजना दिए जाने की घोषणा की गई। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए समिति का गठन किया है। इस समिति को दो माह के अंदर पुरानी पेंशन पर संस्तुति देनी है।


इसी क्रम में 3 दिसंबर को अपर मुख्य सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में समिति की चौथी बैठक हुई। अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने बताया कि पेंशन फंड रेगुलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी से अपना प्रतिनिधि भेजने संबंधी प्रदेश सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए लिखित सहमति मिल गई है।


वहीं समिति के सदस्य और मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना का असर लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया पर भी दिखाई पड़ेगा।


Appearing मुद्दे पर आखिरकार हुई सुनवाई ,नई तारीख 15 जनवरी के आसपास, जानिये सोशल मीडिया से विभिन्न पक्षों का आंखों देखा हाल


Appearing मुद्दे पर आखिरकार हुई सुनवाई ,नई तारीख 15 जनवरी के आसपास, जानिये सोशल मीडिया से विभिन्न पक्षों का आंखों देखा हाल





*मित्रो नमस्कार*

*आज सुनवाई के बाद थोड़ा व्यस्त हो जाने के कारण आप सभी को अपडेट नही दे पाया आज जितना हो हल्ला हो रहा है इतना कुछ हुआ भी नही था कोर्ट में लेकिन राई का पहाड़ बना दिया गया लेकिन इतना जरूर है कि सुनवाई में कोई भी लापरवाही   ना बरतकर सही औऱ गम्भीरता पूर्वक तैयारी करके इस केस को आसानी से जीता जा सकता है आज कोर्ट कुछ जल्दी चल रही थी क्योंकि 101 नम्बर पर सीबीआई(गुजरात स्टेट)का एक महत्वपूर्ण केस लगा था और बेंच भी 1 बजे तक थी इसलिए कोर्ट जल्दबाजी में थी इस वजह से आइटम नम्बर 6 पर एक महत्वपूर्ण केस लगा था उसमें सीनियर एडवोकेट फली नरीमन अपीयर हुए उसे भी एडजॉर्न कर दिया और 15 मिनट की सुनवाई में अपनी फ़ाइल भी डायस से 3 बार हटाई-उठाई गई*

_मित्रो आज ज्यादातर आर्गुमेंट प्रोफेशनल मुद्दे पर हुआ था और अपीयरिंग पर ज्यादा बहस नही हुई रमणी सर ने 23 अगस्त के एक्ट और 11 फरबरी की गाइड लाइन 5(¡¡) पर शुरुआत की लेकिन सच बात तो ये है कि जज साहब आज फाइनल करने के मूड में नही थे इसलिए डेट लगा दी प्रोफेशनल के विरोध में राकेश द्विवेदी जी थे और प्रोफेशनल के सपोर्ट में वी मोहना जी ने आर्गु किया ले लेकिन इस कोर्ट में हर डेट को अंतिम डेट मानकर पूरी तरह तैयार होकर जाना पड़ेगा क्योंकि आज वादी-प्रतिवादी के वकीलों को भी उम्मीद नही थी कि आज सुनवाई हो जायेगी शायद यही वजह है दोनों पक्ष अपनी पूरी ताकत के साथ कोर्ट रूम में नही आये थे_

*विशेष*
_*जो लोग एडवरटाइजमेन्ट की डेट का ईसू बना रहे है उन्हें एक बार उसे सकारात्मक लहजे में रहकर सोचना चाहिए पिछले दिनों राजस्थान हाई कोर्ट का सीजे बेंच से एक आदेश आया था कि अगर आपने विज्ञापन की अंतिम डेट तक अगर आपने सभी योग्यताएं प्राप्त कर ली है तो आप इलिजबल है हो सकता है कि जज साहब भी इसी तारतम्य में इसे पूछ रहे हो क्योंकि हमने अपनी तरफ से 300 पेज का अडिशनल डॉक्यूमेन्ट फ़ाइल किया है जिसमे सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश सहित राजस्थान हाई कोर्ट के 4 आदेश और उसकी रिट की कॉपी भी लगाई है*_

*जैसा कि आप लोग जानते है कि  2011 के बाद की सभी भर्ती प्रभावित है और सभी भर्ती की अलग-अलग एसएलपी फ़ाइल की गई है इसी वजह से जज साहब ने सभी एसएलपी पर "लिस्ट ऑफ डेट्स" मांगी है जिससे वह पता लगा सके कि क्या विज्ञापन की अंतिम तिथि तक सभी योग्यताये प्राप्त कर ली थी*

_आज की सुनवाई के वाद पूरे प्रदेश से मैसेज/कॉल्स आ रहे है कि क्या होगा आज की सुनवाई से लोग बहुत भयभीत भी है और डिप्रेस्ड भी तो मैं इतना ही कहना चाहता हूँ कि आज की सुनवाई से आप कोई अंदाजा नही लगा सकते क्योंकि जितना आप लोग परेशान है ऐसी कोई बात नही है आप सभी लोग अपनी-अपनी टीम का साथ देते रहिए जीत हमारी ही होगी_

*मित्रो हर चीज को देखने के दो पहलू होते है एक सकारात्मक एक नकारात्मक जैसे 1 गिलास में कुछ पानी भरा है तो कुछ लोग बोलेगे कि गिलास आधा खाली है तो कुछ बोलेगे कि गिलास आधा भरा है उसी तरीके से एडवरटाइजमेन्ट की डेट पूछने को सकारात्मक लीजिये*

*उम्मीद है कि हमारी पोस्ट से आपकी काफी शंकाओं का समाधान हुआ होगा और आप लोग जिस मानसिक द्वंद से गुजर रहे थे उससे निकल पाएंगे*

*लेकिन आप लोगो को एक सलाह भी देना चाहता हूँ कि अपनी-अपनी टीम को दमदार पैरवी के लिए तैयार करे वरना आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी "सावधानी हटी दुर्घटना घटी*

*वृजेन्द्र कश्यप*
*टीम बीएड11-12*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

🅿बीएड 2010 11 🅿   सुप्रीम कोर्ट अपडेट।     *Pursuing केस में next डेट 3rd वीक ऑफ jan 2019।  सभी पार्टी को सात दिन के अंदर रिटर्न सबमिशन फाइल करना है।*                             विस्तार से 🖋शुरू में प्रोफेशनल की बहस हुई ,जिसे विरोधी के वकील ने स्टार्ट किया ,  प्रोफेसनल की बहस करते करते अपीयरिग मुद्दे पर आ गए पर , राकेश दिवेदी जी ने बोला की एक तरफ जहां सभी qualification  वाले बैठे है वहीं दूसरी  तरफ  बिना क्वालिफिकेशन कंप्लीट किए लोगो को ज्वाइनिंग  दे दी गई, तब जज साहब ने रोका बोला कि इस तरह बहस नहीं होगी एक एक बोले,फिर रमनी जी ने कुछ बोला ,फिर 3rd वीक ऑफ  jan की डेट लगा कर सभी से synopsis( written submission  ) को 7 दिन में कंप्लीट करने को कहा , कुछ लोग ये कहेंगे की   आप का वकील क्यों नहीं बोला ,तो आप को बता दे   की बहस पहले लीडिंग slp से स्टार्ट हुआ और   बहस केस नंबर के हिसाब से होने लगी।                                    आज लीगल टीम की तरफ से विभा दत्त मखीजा जी कोर्ट में मौजूद रही । लेकिन केस सिर्फ apearing का 3 min ही चला इस लिए उनका no नहीं आया।    आज के रुख से एक बात साफ है जज मिश्रा जी अभी केस को सही से समझ नहीं पाए है इसलिए ही उन्होंने सभी पार्टी से शॉर्ट written सबमिशन सभी को फाइल करने को बोला हे ,                                                     बीएड 2010 11


♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*मो अरसद*

टी ई टी इनवैलिड मामला

आज की सुनवाई का सार


हमारे अधिवक्ता श्री राकेश खन्ना जी का इसी कोर्ट में 22 नम्वर पर एक केस और लिस्टेड था अतः खन्ना साहब कोर्ट में पहले से ही मौजूद थे।


कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले सीनियर अधिवक्ता श्री राकेश द्विवेदी ने प्रोफेशनल मुद्दे पर बोलना शुरू किया। उसके बाद असोसिएशन के सीनियर अधिवक्ता श्री राकेश खन्ना ने परसुइंग शब्द की व्याख्या पर कोर्ट में प्रकाश डाला। अन्य अधिवक्ताओं ने भी कोर्ट में अपनी बात रखनी शुरू की तो जस्टिस मिश्रा ने कहा कि अभी तक ये पूरा मामले से कोर्ट अवगत नही है अतः सभी अधिवक्ता अपने अपने केस का सिनॉप्सिस कोर्ट में फ़ाइल करे। 


साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश किया कि यह मामला जनवरी के तीसरे सप्ताह में लिस्ट किया जाए। सुनवाई कुल 13 मिनट चली।संभवतः 15 अथवा 16 जनवरी में सुनवाई हो सकती है।


14 दिसंबर 2018 से कोर्ट में शीतकालीन अवकाश रहेगा। असोसिएशन से जुड़े लोग अगली सुनवाई के लिए आर्थिक सहयोग अवश्य करे।जिससे नौकरी पर आया संकट खत्म किया जा सके।

🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯

🙏🏻सभी साथियो को विशाल लाम्बा का नमस्कार💐

आज सुप्रीम में कोर्ट न0 6 व  माननीय  न्यायधीश अरुण मिश्रा जी व विनीत सरन जी की बेंच में हमारा पुरसुइंग/प्रोफेशनल आइटम न0 26 लगभग 11:10 पर टेक अप हुआ । जैसे ही बहस हुई तो रमणी सर् ने जोरदार परसुइंग पर बहस की जिससे जज सहाब कुछ खास सहमत नही दिखे जबकि विरोधी के राकेश द्विवेदी जबरदस्त बहस की और उनसे जज संतुष्ट दिखे ।

इसी बीच विरोधी के वकील ने प्रोफेसनल मुद्दा छेड़ते हुए
कहा कि ये अपॉइंटेड कंडीडेट इलीगल है इनको आउट किया जाए ।।।

इसी दौरान सिनीयर अडवोकैट वी0शेखर कोलिन सहाब व पक्ष के सीनियर अधिवक्ता सूरी सर् .. वी0 मोहना मैंम  आदि ने अपना पक्ष रखा ।

लेकिन जज सहाब की भाषा से सबके दिल जोर जोर से धड़कने लगे । क्योंकि ये हमारी आजीविका है और सुप्रीम कोर्ट आखिरी जरिया है इसे बचाने का । 

कोई हनुमान चालीसा पढ़ रहा था तो कोई मंत्र तभी जज सहाब ने सबसे रिटेन सब्मिशन मांग लिया सबसे इसका मतलब है केस अगली डेट पर फाइनल होगा आज जब डेट लगी तो सबकी सांस में सांस आयी क्योंकि आज जज सहाब का मूड खतरे की घण्टी बजा रहा था ।

मामला काफी गंभीर है जिसको लेकर सभी टीम अपने स्तर से अगली डेट के लिए प्रयास कर रही है आप जिसके भी साथ याचि है उनको सहयोग करे आज की स्थिति को देखते हुए पिछली सभी बात छोड़कर सभी टीम आपस मे सामंजस्य के साथ अब विरोधी को पछाड़ने के लिए तैयार है ।

बाकी कुछ नेता अपना सीनीयर  अधिवक्ता नही लाये ये दुख की बात है लगता है ये ऐसे लोगो से स्पस्ट कर दु ऐसे हालात में ज्यादा दिन नॉकरी नही कर सकते हम सब ऐसी निष्क्रियता के चलते ये ही होने की संभावना है हमने अपना 100% दिया है और देंगे ये नॉकरी हमारा सम्मान है इसके लिये जान भी हाजिर है । उन कायरो की तरह नही है जो याचि बनकर घर बैठ गए 👍


बाकी *हारा वही जो लड़ा नही*

बाकी डिटेल में 

आपके संघर्षो का साथी
विशाल कुमार लाम्बा
टीम 10 11 आपियरिंग मैटर

☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️☢️

Ⓜमोर्चा परिवारⓂ
"""""""""""""""""""""''''''''''''''
       *29334*
"""""""""""""""""""""''''''''''''''
कोर्ट नo 06 .माननीय अरूण मिश्रा और विनीत सरन की बेंच मे ..केस नo 26 समय 11:10 am पर सुनवाई हुई,,,,
सर्वप्रथम राकेश द्विवेदी ने बह्स शुरू की.. चुँकि राकेश द्विवेदी पेर्सुइन्ग और प्रोफ़ेसनल दोनो मे विरोधी की तरफ़ से appear थे.. 
====================
मोर्चा परिवार की तरफ़ से रूपेन्द्र सिंह सूरी  पेर्सुइन्ग मुद्दे पर बोले..

इसी बीच वेंकटरमणी ने पेर्सुइन्ग पर बोलना शुरू किया,, 
सभी को रोक कर कोर्ट ने राकेश द्विवेदी को प्रोफ़ेशनल पर बह्स को कहा..इन्होने professional के खिलाफ़ डिग्री पर बोला,,वकील मोहना जी ने इसका विरोध किया,,

फिर पेर्सुइन्ग की files उठा ली... 
इस मुद्दे रमणी जी ,,सूरी जी,,ने राकेश द्विवेदी जी के points का विरोध किया,,बार बार file फ़ेक कर उठा रही थी कोर्ट,,
*विशेष -:इस मामले मे सभी party और उससे जुड़े सभी pritioners गम्भीर हो जाये,, कही यह आप सभी की शिथिलता का यही कारण...unselected लोगो का selected लोगो पर भारी पड़ने का कारण न बन जाये* 
7 दिन के अंदर सभी को written submission दाखिल करने को कहा,,
अगली तारीख 3rd  week जनवरी....सम्भवता 15 जनवरी को है,,
शेष फिर ----
===============

आपका साथी
    Ⓜमोर्चा परिवार💯
धन्यवाद--
♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈♈



Sunday 2 December 2018

69000 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी, 6 दिसंबर से आवेदन व 22 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट

69000 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी, 6 दिसंबर से आवेदन व 22 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट

    



प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का फैसला किया है। परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। 6 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी। महज 16 दिन बाद 22 जनवरी को परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से 20 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। सरकार ने परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ नहीं होने देने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में 500 पद और जोड़ते हुए रविवार को  69 हजार पदों पर भर्ती का शासनादेश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

6 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन 20 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। 6 जनवरी को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा होगी। इस बार लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों व ओएमआर सीट पर होगी।

बीएड वाले भी दे सकेंगे परीक्षा

अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में बीएड डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का निर्णय किया है। लेकिन परीक्षा में केवल प्राथमिक टीईटी (कक्षा 1 से 5) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे।

कट ऑफ निर्धारित नहीं की

बेसिक शिक्षा विभाग ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी की कट ऑफ निर्धारित की थी। कट ऑफ को लेकर हुए विवाद के बाद इस बार विभाग ने परीक्षा से पहले कट ऑफ निर्धारित नहीं है।

महत्वपूर्ण खबर: 69000 दूसरी शिक्षक भर्ती की शासनादेश हुआ जारी

महत्वपूर्ण खबर: 69000 दूसरी शिक्षक भर्ती की शासनादेश हुआ जारी

परीक्षा -6 जनवरी 2019(ओएमआर पर)

पद -69000 पद

परिणाम- 22 जनवरी 2019